Rakesh Jhunjhunwala के इस शेयर में हो सकती है 45 फीसदी तक की कमाई
Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल फेडरल बैंक का शेयर सोमवार को बाजार में चौतरफा गिरावट के बावजूद बढ़त के साथ बंद हुआ. उनके पास फेडरल बैंक की कुल 3.65 फीसदी हिस्सेदारी है.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल फेडरल बैंक के शेयर (Federal Bank Shares) सोमवार को बाजार में चौतरफा गिरावट के बावजूद बढ़त के साथ बंद हुए. इससे पता चलता है कि बैंक के मार्च तिमाही के नतीजे निवेशकों की उम्मीदों के मुताबिक रहे हैं.
बैंक का मार्च तिमाही में मुनाफा 13.1 फीसदी बढ़ा है. राकेश झुनझुनवाला के पास मार्च तिमाही के अंत फेडरल बैंक की 3.65 फीसदी हिस्सेदारी थी.
नतीजों पर एक नजर
फेडरल बैंक का मुनाफा मार्च तिमाही में 13.1 फीसदी बढ़कर 541 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 478 करोड़ रुपये था. बैंक की इनकम मार्च तिमाही में बढ़कर 3948.24 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3843.87 करोड़ रुपये थी.
वहीं पूरे वित्त वर्ष 2022 में बैंक का शुद्ध मुनाफा (स्टैंडअलोन) 18.8 फीसदी बढ़कर 1889.82 करोड़ रुपये रहा जबकि वित्त वर्ष 2021 में बैंक का मुनाफा 1590.30 करोड़ रुपये था.
नतीजों के बाद एनालिस्टों की राय
ICICI सिक्योरिटीज: खरीदें
लक्ष्य: 125 रुपये, मुनाफे की उम्मीद: 39.8 फीसदी
ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक चौथी तिमाही में कोविड से जुड़ी चुनौतियों के बावजूद बैंक का प्रदर्शन अच्छा रहा है, जो इसके मैनेजमेंट की क्षमताओं को दिखाता है. चौथी तिमाही में फेडरल बैंक की क्रेडिट लागत घटी है और ग्रोथ व मुनाफा भी अपेक्षित रेंज में रहा है. मौजूदा वित्त वर्ष के लिए बैंक ने 15 फीसदी क्रेडिट ग्रोथ का लक्ष्य रखा है. इसरा रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) 1 फीसदी से अधिक है. ऐसे में इसके लिए 125 रुपये का टारगेट प्राइस बरकरार रखते हुए खरीदने की सलाह दी गई है.
मोतीलाल ओसवाल: खरीदें
लक्ष्य: 130 रुपये, मुनाफे की उम्मीद : 45 फीसदी
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि फेडरल बैंक का मार्च तिमाही का नतीजा उम्मीदों के मुताबिक रहा है. ब्रोकरेज ने कहा कि इसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) घटा है, लेकिन इसे कम प्रोविजन से अपना मुनाफा सुधारने में मदद मिली है. ब्रोकरेज हाउस ने ये भी कहा है कि इसकी बिजनेस ग्रोथ सामान्य रही है. हालांकि वित्त वर्ष 2023 में इसमें तेजी देखने को मिल सकती है. इसके लिए 130 रुपये का लक्ष्य दिया गया है.
LKP सिक्योरिटीज: खरीदें
लक्ष्य: 116 रुपये, मुनाफे की उम्मीद : 29.8 फीसदी
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि फेडरल बैंक की कमाई उम्मीदों के मुताबिक रही है. हालांकि उसने बैंक के कमजोर NII ग्रोथ (7.4 फीसदी साल दर साल) को लेकर निराशा भी जताई है. ये भी कहा गया है कि बैंक की क्रेडिट गुणवत्ता ठीक है और कोई बड़ी बाधा नहीं है.
हालांकि, इसकी बिजनेस ग्रोथ पर आगे सबकी निगाहें रहेंगी क्योंकि मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2013 के लिए 15 फीसदी क्रेडिट ग्रोथ का लक्ष्य रखा है.
फेडरल बैंक में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग
फेडरल बैंक में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला दोनों की हिस्सेदारी है. मार्च तिमाही के अंत तक राकेश झुनवाला के पास बैंक की 2.64 और उनकी पत्नी के पास 1.01 फीसदी हिस्सेदारी थी. इस तरह झुनझुनवाला के पास फेडरल बैंक की कुल 3.65 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू करीब 690 करोड़ रुपये है.
सोमवार को एनएसई पर फेडरल बैंक के शेयर 2.91 फीसदी की बढ़त के साथ 93.75 रुपये के भाव पर बंद हुए. हालांकि मंगलवार को इसमें मामूली गिराटव देखी गई.
ये भी पढ़ें
Ola Uber: कैब कंपनियों की मनमानी पर लगेगी लगाम, सरकार ने अधिकारियों को किया तलब
(डिस्केलमर - एबीपी न्यूज की शेयरों में निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश के पहले पूरी जांच पड़ताल करें और अपने विशेषज्ञों से राय लेकर ही निवेश करें.)