Anand Mahindra Offers job to Girl: भारत के दिग्गज बिजनेसमैन एवं महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपने फॉलोअर्स के लिए कई तरह के प्रेरणादायक पोस्ट शेयर करते रहते हैं. आनंद महिंद्रा ने एक्स पर एक ऐसी लड़की की कहानी शेयर की है, जिसने टेक्नोलॉजी की मदद से एक छोटी बच्ची की जान बचाई. आनंद महिंद्रा बच्ची के साहस से इतने प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने उसे जॉब तक का ऑफर कर डाला.
लड़की ने ली Alexa की मदद
उत्तर प्रदेश के बस्ती की रहने वाली निकिता 13 साल की है. उनके घर पर कुछ मेहमान आए थे, जो घर में जाते वक्त घर का मेन दरवाजा बंद करना भूल गए. ऐसे में कुछ बंदर दरवाजा खुला पाकर घर के अंदर घुस गए. घर में एक 15 महीने की छोटी सी बच्ची थी, जो निकिता की भतीजी थी. लड़की ने बच्ची को बचाने के लिए तुरंत एलेक्सा डिवाइस की मदद ली और उसे कुत्ते की आवाज निकालने को बोला. कुत्ते की आवाज सुनकर बंदर डर गए और भाग गए. इस तरह केवल तकनीक का सही समय पर इस्तेमाल करके उस छोटी सी लड़की ने अपने 15 महीने की भतीजी की जान बचा ली.
आनंद महिंद्रा ने दिया नौकरी का ऑफर
निकिता की प्रेरणादायक कहानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा- हमारे युग में यह एक मुख्य सवाल के रूप में उभरा है कि हम तकनीक के गुलाम हैं या मालिक. इस बच्ची की कहानी एक आशा देती है कि तकनीक हमेशा इंसानी टैलेंट को बढ़ावा दे सकती है. इस बच्ची की सूझबूझ असाधारण थी और इसने पूरी दुनिया को एक संदेश दिया है. आनंद महिंद्रा ने आगे लड़की को नौकरी का ऑफर देते हुए लिखा कि अगर यह बच्ची अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कॉरपोरेट जगत में नौकरी करना चाहती है, तो हम उसे महिंद्रा ग्रुप के साथ जुड़ने के लिए मनाएंगे.
ये भी पढ़ें-
Vistara Notice: विस्तारा को लगा एक और झटका, डीजीसीए ने इस कारण भेजा नोटिस