XUV400 EV First Look: महिंद्रा एंड महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर ट्वीट कर महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 की पहली झलक पेश की है. महिंद्रा अपने इस बहुप्रतिक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी को 8 सितंबर 2022 को लॉन्च करने जा रही है. 


आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा है कि आज बहुत ही शुभ दिन है इसलिए इस अवसर पर उसपर से पर्दा उठाने जा रहे हैं जो जल्द ही आपके सामने आने वाला है. वीडियो में बताया गया कि महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 8 सितंबर को लॉन्च होगी. 






महिंद्रा ने यूके में अपने आने वाले इलेक्ट्रिक एसयूवी को प्रोमोट करने लिए बड़ा इवेंट किया है. जिसमें XUV 800, XUV 900 शामिल है. माना जा रहा है कि XUV 400 के टेस्ट ड्राइव चल रहा है. महिंद्रा इलेक्ट्रिक व्हीकल सेंगमेंट में जोरशोर के साथ उतरने जा रही है. 


इससे पहले जुलाई, 2022 में महिंद्रा के स्कार्पियो के नए वर्जन को जबरदस्त रेस्पांस मिला था.  है. महिंद्रा की एसयूपी स्कार्पियो - एन ( Scorpio -N) की बुकिंग खुलने खुलने के 30 मिनट के भीतर ही 1 लाख स्कार्पियो गाड़ियों की बुकिंग हो गई. महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुताबिक जिनकी नई स्कार्पियो की बुकिंग हुई है उसके कुल वैल्यू को जोड़ा जाए तो वो 2.3 अरब डॉलर यानि 18,000 करोड़ रुपये बनता है. देश में किसी भी गाड़ी की बुकिंग का ये नया रिकॉर्ड है. कंपनी ने बताया कि नए स्कार्पियो-एन की डिलिवरी 26 सितंबर 2022 को शुरू होगी 


ये भी पढ़ें 


GDP Data: भारतीय अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार, 2022-23 की पहली तिमाही में 13.5 फीसदी रही GDP


Petrol Diesel Price Today: 90 डॉलर के नीचे आया कच्चा तेल, जानिए आपके शहर में कितना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल