(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
AGT में इस भारतीय बच्ची ने मचाया धमाल, आनंद महिंद्रा बोले-' वह रॉक की देवी है'
Anand Mahindra: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारतीय बच्ची का एक शानदार वीडियो शेयर किया है जिसका टैलेंट देखकर हर कोई हैरान है.
Anand Mahindra Shared Maya Neelakantan Video: महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप (Mahindra and Mahindra) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेहद एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैन्स के लिए अक्सर मजेदार और दिलचस्प पोस्ट शेयर करते रहते हैं. हाल ही में आनंद महिंद्रा ने अमेरिका गॉट टैलेंट (America's Got Talent) का एक बेहद शानदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भारतीय मूल की 10 साल की बच्ची का है जो गिटार बजाते नजर आ रही है. बच्ची के गिटार बैजाने के स्टाइल ने सभी का मन मोह लिया है.
आनंद महिंद्रा बोले-'वह रॉक की देवी है'
आनंद महिंद्रा ने 10 साल की बच्ची माया नीलकांतन (Maya Neelakantan) का वीडियो शेयर किया है. माया नाम की बच्ची विश्व के सबसे बड़े टैलेंट मंच पर साउथ इंडिया की पारंपरिक ड्रेस पट्टू पावड़ा यानी लंबी स्कर्ट और टॉप पहनकर कर पहुंची थी. बच्ची ने 'लास्ट रिजॉर्ट' नाम के गीत पर गिटार बजाकर वहीं मौजूद सभी दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया है.
Oh My God
— anand mahindra (@anandmahindra) June 29, 2024
Maya Neelakantan is only 10 years old. 10!
Yes, Simon, she’s a Rock Goddess.
From the land of Goddesses.
We have to get her back here to do her stuff at the @mahindrablues !@jaytweetshah @vgjairam pic.twitter.com/sRNHPBondg
आनंद महिंद्रा इस शानदार वीडियो को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए हैं. उन्होंने माया की शानदार परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर करते हुए उनकी जमकर तारीफ की है. उन्होंने लिखा माया नीलकांतन केवल 10 साल की है, और हां साइमन वह वाकई में रॉक की देवी है! जो देवी की भूमि से आती है! हमें उसे वापस लाने की जरूरत है जिससे वह हमारे लिए काम कर सकें.
लोग दे रहे तरह-तरह के रिएक्शन
आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. रंजीत नाम के एक यूजर ने लिखा है कि ट्रेडिशनल घाघरा चोली और चमकी बिंदी में माया नीलकांतन एक रॉक म्यूजिशियन लग रही है जिसमें भारतीय परंपरा का टच है. आर्यावर्त नाम के एक्स हैंडल ने लिखा है कि माया नीलकांतन के प्रशिक्षित भारतीय शास्त्रीय संगीतकार हैं जिन्होंने भारतीय संगीत में थ्रैश मेटल और रॉक का मिक्स किया है.
ये भी पढ़ें-
SBI के अगले चेयरमैन के लिए इनके नाम की हुई सिफारिश, दिनेश खारा की लेंगे जगह