Mahindra Group Chairman: मशहूर उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. उन्हें लोगों की मदद और दान देने के लिए जाना जाता है. कई बार उन्होंने तस्वीर और वीडियो देखकर लोगों को महिंद्रा की कारें तक दान की हैं. मगर, इस बार वह चाहकर भी वह एक प्यारे बच्चे की मदद नहीं कर पाए. उन्होंने 700 रुपये में महिंद्रा की एसयूवी थार (Thar SUV) देने से इनकार कर दिया. उन्होंने लिखा कि मुझे भी इस बच्चे से प्यार है. मगर, कार दूंगा तो जल्दी कंगाल हो जाऊंगा.






सोशल मीडिया पर बच्चे का वीडियो हुआ वायरल


इन दिनों सोशल मीडिया पर चीकू यादव नाम के बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान फैल गई है. इसमें चीकू यादव नाम का बच्चा अपने पिता से थार को 700 रुपये में खरीदने पर चर्चा कर रहा है. इसमें बच्चा कह रहा है कि थार और एक्सयूवी 700 एक ही कार हैं और इन्हें 700 रुपये में खरीदा जा सकता है. पिता उसको समझाने की कोशिश कर रहा है कि थार और एक्सयूवी 700 को 700 रुपये में नहीं खरीदा जा सकता. मगर, बच्चा अड़ा रहता है. इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. 


आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो 


किसी ने यह वीडियो क्लिप आनंद महिंद्रा को भेज दी. वह इससे बहुत खुश हुए और उन्होंने X अकाउंट पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हम बहुत जल्द कंगाल हो जाएंगे. वह लिखते हैं कि मेरी दोस्त सोनी तारापोरवाला ने मुझे यह वीडियो भेजा है. मुझे भी इस बच्चे से प्यार है. मगर, मेरी एक ही समस्या है कि अगर मैंने यह दावा मान लिया और 700 रुपये में थार बेच दी तो हम बहुत जल्दी कंगाल हो जाएंगे.


सोशल मीडिया कमेंट्स का महिंद्रा ने दिया रोचक जवाब 


आनंद महिंद्रा ने इस पोस्ट पर आए कमेंट का भी रोचक जवाब दिया. एक व्यक्ति ने जब लिखा कि सर जब यह 18 का हो जाए तो एक थार तो बनती है. इस पर महिंद्रा ने लिखा कि चलो ठीक है पर आपने सोचा तब मेरी उम्र क्या होगी. एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस बच्चे को थार और एक्सयूवी 700 का ब्रांड एम्बेसडर बना दीजिए.


ये भी पढ़ें 


Bill Gates about Life: माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने साझा किए अपने जीवन के अनुभव, वीकेंड या छुट्टियों में नहीं रखते थे यकीन