Dubai Flood: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हाल ही में अप्रत्याशित बारिश हुई हुई है. इसके चलते रेगिस्तान के बीच बसे दुबई में अभूतपूर्व बाढ़ आई है. इसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. सड़कों पर पानी भरा हुआ है. दुबई में बसे लोग इस बारिश के चलते भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं. बारिश के बाद बने हालत पर महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने दुबई की तुलना मुंबई से की थी. यह वीडियो जेट एयरवेज (Jet Airways) के पूर्व सीईओ संजीव कपूर (Sanjiv Kapoor) को पसंद नहीं आया और उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर कर दी.
संजीव कपूरने पूछा- मुंबई में बर्फ गिर जाए तो क्या होगा
दुबई में आई बाढ़ ने वहां जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इस स्थिति पर आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंगलवार को वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह मुंबई नहीं, दुबई है. इस वीडियो में लोग घुटनों तक पानी में चलते हुए दिखाई दे रहे थे. साथ ही कार एवं ट्रक पानी में आधे डूबे दिखाई दे रहे थे. बुधवार को इस वीडियो पर संजीव कपूर ने ट्वीट किया कि यह तुलना गलत है. दुबई को ऐसी भारी बारिश को झेलने के लिए बनाया ही नहीं गया था. ऐसी बारिश किसी भी शहर को डुबा सकती है. आप सोचिए अगर मुंबई में भारी बर्फ गिर जाए तो क्या होगा. मुंबई को बर्फबारी झेलने के लिए बनाया ही नहीं गया है. ऐसी स्थिति में क्या ओस्लो में बसे लोग मुंबई का मजाक बनाएंगे.
दुबई को ऐसी बारिश झेलने के लिए नहीं बनाया गया था
हालांकि, बाद में जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ ने सफाई देते हुए कहा कि आनंद महिंद्रा शायद दुबई का मजाक नहीं बना रहे थे. हालांकि, यह भी एक तथ्य है कि दुबई को ऐसी बारिश के लिए नहीं बनाया गया है. मौसम में ऐसे बड़े बदलावों को झेलने के लिए शायद कोई भी शहर तैयार नहीं है. शायद दुबई ऐसी भारी बारिश के लिए तैयार नहीं थी. साल भर में होने वाली बारिश चंद घंटों में ही हो गई और स्थिति बिगड़ गई.
बहरीन, कतर और सऊदी अरब भी झेल रहे बाढ़ का कहर
दुबई के अलावा इस बारिश ने बहरीन, कतर और सऊदी अरब को भी परेशान किया है. दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी इस बारिश का प्रभाव पड़ा है. इसके चलते दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं. डब्लूएएम न्यूज एजेंसी ने इसे ऐतिहासिक बारिश बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसी बारिश 1949 के बाद पहली बार हुई है. इस बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग को भी जिम्मेदार माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें
Google Protest: गूगल के ऑफिस में बड़ा प्रदर्शन, 8 घंटे तक ऑफिस पर कब्जा किए रहे कर्मचारी- रिपोर्ट