Anand Mahindra: महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप (Mahindra and Mahindra) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया हैंडल एक्स यानी ट्विटर पर कुछ न कुछ शेयर करते ही रहते हैं. 12 मई को मदर्स डे के मौके पर आनंद महिंद्रा ने अपनी मां की 47 साल पुरानी तस्वीर शेयर की है. इस फोटो के साथ ही महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने एक बेहद भावुक पोस्ट भी शेयर किया है.


कॉलेज के जमाने की तस्वीर की शेयर


अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपनी मां के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने लिखा है कि 1977 में ली गई तस्वीर...मेरे कॉलेज में जाने से ठीक पहले. मेरी मां हमेशा की तरह कैमरे की तरफ नहीं बल्कि किसी दूर की तरफ देख रही थीं. इसमें वह अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना कर रही थीं. वह उम्मीद कर रही थीं कि उनका बच्चा अच्छी शिक्षा के जरिए सफलता और खुशी प्राप्त करेगा. Happy Mother's Day Ma...हम आपके सपनों को पूरा करने की कोशिश करते रहेंगे.






सोशल मीडिया पर लोग दे रहे तरह-तरह के रिएक्शन


मदर्स डे (Mother's Day) के खास मौके पर आनंद महिंद्रा के पोस्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है. लोग आनंद महिंद्रा की मां को श्रद्धांजलि देते हुए तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. इसके साथ लोग आनंद महिंद्रा के कॉलेज के समय के लुक की तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पुरानी और आज की तस्वीर में ज्यादा कुछ नहीं बदला है. केवल आपके बाल अब सफेद हो गए हैं. इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा कि आप बचपन से ही स्मार्ट हो. इसके क्षेय आपकी मां को जाता है. इस साल 12 मई को पूरे देश और दुनिया में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस दिन लोग अपनी मां को तरह-तरह के गिफ्ट्स देकर उन्हें स्पेशल फील करवाते हैं. इस दिन को मां के त्याग और प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है.  


ये भी पढ़ें


ITR Filing 2024: अगले महीने से डाउनलोड कर पाएंगे फॉर्म 16, जानें इसका आसान प्रोसेस