Anand Mahindra on Atal Setu: दिग्गज बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने मुंबई के अटल सेतु का ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें इस ब्रिज की खूबसूरती को साफ तौर पर देखा जा सकता है. उन्होंने ने हाल ही में इस ब्रिज पर ड्राइविंग का मजा लेते हुए एक खास वीडियो बनाकर अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने ब्रिज को बनाने में हुई इंजीनियरिंग के इस्तेमाल की भी तारीफ की है.


महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ग्रुप के चेयरमैन की यह पोस्ट वायरल हो गई है और लोग इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. मुंबई में स्थित ट्रांस हार्बर लिंक (MTHL) भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने 12 जनवरी 2024 को किया था. इसके बाद से ही यह लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है.


आनंद महिंद्रा ने X पोस्ट में की ब्रिज की तारीफ-


आनंद महिंद्रा ने अटल सेतु का बेहद खूबसूरत वीडियो और तस्वीर अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि पिछले हफ्ते ही अटल सेतु पर ड्राइविंग करने का मौका मिला है. यह इंजीनियरिंग का एक शानदार नमूना है. इस ब्रिज पर चलना पानी में फिसलने जैसा है. मैंने पुणे से आते-जाते वक्त इस पुल का इस्तेमाल किया था. उन्होंने इस पोस्ट में यह भी कहा कि शाम के वक्त इस पुल की खूबसूरती कई गुना तक बढ़ जाती है.






अटल सेतु के बारे में जानें डिटेल्स-


अटल सेतु की आधारशिला पीएम मोदी द्वारा दिसंबर 2016 में रखी गई थी. यह भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल है. इसकी कुल लंबाई 21.8 किमी है जो समुद्र पर लगभग 16.5 किमी और जमीन पर 5.5 किमी पर बना हुआ है. इस पुल के जरिए मुंबई और नवी मुंबई को जोड़ा गया है. सड़क के रास्ते मुंबई से नवी मुंबई की दूरी लगभग 42 किलोमीटर है, जिसे तय करने में पूरे 2 घंटे का वक्त लगता था. मगर अटल सेतु के बनने के बाद इस सफर को केवल 20 मिनट में पूरा किया जा सकता है. इस पुल के निर्माण में 18,000 करोड़ रुपये का खर्च आया है.


ये भी पढ़ें-


Satya Nadella: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने 11 गुना कर दिया निवेशकों का पैसा, 10 साल में बदल दी कंपनी की दिशा