Anand Mahindra Tweet: आनंद महिंद्रा को पसंद आया Idli ATM, बोले- विदेशों में इसे लगे देखूं तो आए मजा
Anand Mahindra ने ट्विटर पर लिखा, “बहुत से लोगों ने रोबोटिक फूड वेंडिंग मशीनें बनाने का प्रयास किया है. क्या मान लें कि यह मशीन एफएसएसआई के मानकों को पूरा करती है और ताजी सामग्री उपलब्ध कराती है?
Anand Mahindra Idli Tweet: देश के उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अपने ट्वीट (Tweet) को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं. आपको बता दें कि आनंद महिंद्रा को इस बार अपने ट्वीट के जरिये बेंगलुरु में लगे इडली बॉट या इडली एटीएम (Idli ATM) के बारे में पोस्ट किया है. इस इडली एटीएम से पैसे की तरह ही ताजी इडली निकलती है. सारा काम मशीन कर रही है और यह 24 घंटे सेवाएं दे सकती है. आनंद महिंद्रा का दिल इस पर आया है. वो चाहते हैं कि यह मशीन विदेश में मॉल और एयरपोर्ट पर भी लगनी चाहिए.
आनंद महिंद्रा ने किया Tweet
So many have attempted to create robotic food prep/vending machines. Presume this meets FSSAI standards & the ingredients are refreshed adequately? How is the taste, Bengaluru folks? I’d love to see this pop up in airports/malls globally. Will be a major ‘cultural’ export! pic.twitter.com/C8SjR6HwPK
— anand mahindra (@anandmahindra) October 16, 2022
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा, “बहुत से लोगों ने रोबोटिक फूड वेंडिंग मशीनें बनाने का प्रयास किया है. मान लें कि यह मशीन एफएसएसआई के मानकों को पूरा करती है और ताजी सामग्री उपलब्ध कराती है? तो बताओ बेंगलुरुवासियों इसका स्वाद कैसा है? मैं इसे वैश्विक स्तर पर हवाई अड्डों/मॉल्स में देखना पसंद करूंगा. यह एक प्रमुख ‘सांस्कृतिक’ निर्यात होगा!”
फ्रेश हॉट रोबोटिक्स है स्टार्टअप
बेंगलुरु के एक कारोबारी शरण हिरेमथ और सुरेश चंद्रशेखरन के स्टार्टअप फ्रेश हॉट रोबोटिक्स ने यह मशीन बनाई है. इस इडली एटीएम का वीडियो एक ट्विटर यूजर ने अपलोड किया था. यह बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस इडली मशीन से इडली मिनटों में मिल जाती है. यही नहीं, यह मशीन दिन-रात काम कर सकती है और लोगों को ताजी इडली परोस सकती है.
ऐसे आया आइडिया
कारोबारी शरण हिरेमठ 2016 में देर रात अपनी बीमार बेटी के लिए इडली खरीदने बाहर निकले थे, लेकिन कोई रेस्तरां नहीं खुला था. इसके बाद ही उनके दिमाग में आइडिया आया कि उन्हें कुछ ऐसा करना चाहिए, जिससे किसी भी व्यक्ति को कभी भी इडली मिल सके. हिरेमठ और चंद्रशेखरन ने कहा है कि कई दुकानों पर बासी इडली परोसी जाती है, लेकिन अब इस मशीन के जरिये लोगों को ताजा इडली मिलेगी. स्टार्टअप संचालकों का कहना है कि उनका फूडबॉट साउथ इंडियन डिश परोसने वाली पहली ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन है.
बेंगलुरु में लगे 2 इडली एटीएम
बेंगलुरु में 2 मशीनें लगाई हैं. शहर के कुछ ऑफिस, रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर भी ऐसी मशीनें लगाने की प्लानिंग है. इडली बॉट के अलावा डोसाबॉट्स, राइसबॉट्स और जूसबॉट्स मशीनें लगाने की योजना पर भी काम हो रहा है. देश में कई जगह चॉकलेट और स्नैक्स वेंडिंग मशीन लगी हुई हैं.
ये भी पढ़ें- Bank Holidays in October 2022: अक्टूबर के बचे दिनों में इतने दिन बंद रहेगा बैंको का कामकाज, देखें लिस्ट