एक तरफ भारत को चांद पर चंद्रयान के उतरने का इंतजार है, दूसरी ओर 18 साल के एक नवयुवक ने वैश्विक मंच पर देश का नाम रौशन कर दिया है. शतरंज की दुनिया के नए सरताज के रूप में उभर रहे रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने अपने खाते में एक नई उपलब्धि दर्ज करा ली है. प्रज्ञानानंद की यह उपलब्धि शतरंज की दुनिया के दिग्गजों को हराकर फिडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचने की है.


कई उपलब्धियां कर चुके हैं अपने नाम


विश्वनाथन आनंद के बाद रमेशबाबू प्रज्ञानानंद शतरंज की दुनिया में देश का नाम आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने महज 12 साल की उम्र में ग्रैंडमास्टर बनकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. उसके बाद वह कई उपलब्धियों को अपने नाम कर चुके हैं, जिसके लिए उन्हें पिछले साल अर्जुन अवार्ड भी मिल चुका है.


विश्वनाथन आनंद के बाद पहले भारतीय


रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने शतरंज विश्व कप के सेमीफाइनल में दुनिया के तीसरे नंबर के शतरंज खिलाड़ी फेबियानो करुआना को मात दी. इस तरह प्रज्ञानानंद शतरंज विश्वकप के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले सिर्फ विश्वनाथन आनंद यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं. फाइनल में प्रज्ञानानंद की भिड़ंत वर्ल्ड नंबर वन मैग्नस कार्लसन से हो रही है. दोनों के बीच पहली बाजी ड्रॉ रही है.


आनंद महिंद्रा ने किया ये अपडेट


आनंद महिंद्रा इस खबर को शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इंटरनेशनल चेस फेडरेशन की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, प्राग ने बड़ी खबर दी है. मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. इस प्रतिभाशाली युवा को आशीर्वाद दें. यह युवा भविष्य में चेस (चतुरंग) की दुनिया में हमारा नाम रौशन करता रहे!



पोस्ट को मिल रहा बंपर रिस्पॉन्स


उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. खासकर एक्स पर वह लगातार विभिन्न मुद्दों पर अपडेट डालते रहते हैं. महिंद्रा के इस पोस्ट को अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स आनंद महिंद्रा के इस अपडेट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी रहे हैं. नो डाउट... प्रज्ञानानंद की इस उपलब्धि ने न सिर्फ आनंद महिंद्रा का बल्कि हर भारतीय का सीना चौड़ा कर दिया है.



ये भी पढ़ें: भारत की मुट्ठी में होगा चांद! L&T से लेकर गोदरेज तक... इन कंपनियों ने दिया चंद्रयान में योगदान