Anand Rathi Wealth IPO Listing: Anand Rathi Financial Services की वेल्थ मैनजमेंट कंपनी Anand Rathi Wealth Ltd के आईपीओ की मंगलवार 14 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होगी. कंपनी का का आईपीओ 10 गुणा ओवरसब्सक्राइब हुआ है.
660 करोड़ रुपये का आईपीओ जुटाने
आनंद राठी वेल्थ ने बाजार से 660 करोड़ रुपये जुटाये हैं. कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 530 से 550 रुपये प्रति शेयर तय किया था. दो दिसंबर से लेकर 6 दिसंबर तक आनंद राठी वेल्थ का आईपीओ खुला था. इश्यू साइज का QIB का हिस्सा 2.5 गुणा, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का कोटा 25.42 गुणा और रिटेल इन्वेस्टर्स का कोटा 7.76 गुणा सब्सक्राइब हुआ है. हालांकि कई ब्रोकरेज हाउस ने आईपीओ में निवेश का सुझाव दिया था.
ग्रे मार्केट में हाल
आनंद राठी वेल्थ का आईपीओ ग्रे मार्केट में मामूली बढ़त के साथ अभी कारोबार कर रहा है. ग्रे मार्केट आनंद राठी वेल्थ 50 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम रेट पर कारोबार कर रहा है. माना जा रहा है कि स्टॉक एक्सचेंज पर 6,00 रुपये के आसपास कंपनी के शेयर की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हो सकती है.
ओएफएस के तहत होगी शेयरों की बिक्री
आईपीओ में फ्रेश शेयर जारी नहीं किए गए थे. कंपनी के प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के तहत की गई है. ओएफएस के तहत आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज द्वारा 92.85 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की गई.
कंपनी के बारे में जानें
आनंद राठी वेल्थ फाइनेंशियल सर्विसेज म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन और फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की बिक्री पर फोकस करता है. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2002 में AMFI रजिस्टर्ड म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर काम की शुरुआत की. 31 मार्च 2019 से 31 अगस्त 2021 तक कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 22.74 फीसदी बढ़कर 302.09 अरब रुपये हो गया है.
डिस्क्लेमर- यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी इन जगहों पर पैसा लगाने की कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.