Ambani Wedding: अनंत अंबानी की शादी में हुई तोहफों की बरसात, इन लोगों को मिलीं 2-2 करोड़ की घड़ियां
Ambani Wedding Gifts: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के समारोह अब समाप्त हो चुके हैं. बीते दिनों हुई शादी में भारत समेत दुनिया भर के दिग्गजों ने हिस्सा लिया...
![Ambani Wedding: अनंत अंबानी की शादी में हुई तोहफों की बरसात, इन लोगों को मिलीं 2-2 करोड़ की घड़ियां Anant Ambani gifts Shahrukh Khan Ranveer Singh and other groomsmen watches worth 2 crore Ambani Wedding: अनंत अंबानी की शादी में हुई तोहफों की बरसात, इन लोगों को मिलीं 2-2 करोड़ की घड़ियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/a6834aada81a16f0b6d4268507d667d01720926134918685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इस सप्ताह हो गई. हजारों करोड़ के खर्च से हुई इस शादी में देश-दुनिया के कई दिग्गजों ने शिरकत की. समारोह में हिस्सा लेने वाले अतिथियों को अंबानी परिवार की ओर से कई महंगे तोहफे दिए गए. उनमें से कइयों को अनंत अंबानी की तरफ से करोड़ों की घड़ियों का गिफ्ट मिला.
इन्हें मिली हैं करोड़ों कीमत वाली घड़ियां
खबरों के अनुसार, इस शादी समारोह में ग्रुम्समेन की भूमिका निभाने वाले सितारों को अनंत अंबानी की ओर से लग्जरी घड़ियां गिफ्ट की गईं. जिन्हें ये घड़ियां गिफ्ट की गईं, उनमें बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और रणवीर सिंह भी शामिल रहे. बताया जा रहा है कि उन्हें जो घड़ियां गिफ्ट की गईं, उनकी कीमत 2-2 करोड़ रुपये है. तोहफे की तस्वीरें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही हैं.
View this post on Instagram
Audemars Piguet ब्रांड की घड़ियां
अनंत अंबानी की ओर से ग्रुम्समेन को जो घड़ियां गिफ्ट में मिली हैं, वे Audemars Piguet ब्रांड की हैं. घड़ियां 41 एमएम के 18 कैरेट पिंक गोल्ड केस में हैं, जो 9.5 एमएम मोटी हैं. उनमें सेफायर क्रिस्टल बैक और स्क्रू लॉक्ड क्राउन दिए गए हैं. घड़ियों में Grande Tapisserie पैटर्न के साथ पिंक गोल्ड डायल है और उनमें ब्लू काउंटर्स, पिंक गोल्ड आवर मार्कर्स, रॉयल ओक हैंड्स जैसे फीचर दिए गए हैं.
लग्जरी घड़ी में दिए गए हैं ये शानदार फीचर
Audemars Piguet की इन घड़ियों में पिंक गोल्ड टोन्ड इनर बेजेल और मैन्युफैक्चर कैलिबर 5134 सेल्फ-वाइंडिंग मुवमेंट जैसे फीचर दिए गए हैं. उनमें एक पर्पेचुअल कैलेंडर है, जो सप्ताह, दिन, तारीख, एस्ट्रोनॉमिकल मून, महीना, लीप ईयर, घंटे व मिनट बताता है. घड़ियों में 18 कैरेट पिंक गोल्ड ब्रेसलेट, एपी फोल्डिंग बकल और एक अतिरिक्त ब्लू एलिगेटर स्ट्रैप भी हैं. ये घड़ियां 20 मीटर गहराई तक पानी में काम कर सकती हैं और उनमें 40 घंटे तक का पावर रिजर्व है.
राजनीति से बिजनेस तक दिग्गजों का जमावड़ा
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी महीनों से सुर्खियां बटोर रही है. उनकी शादी इसी महीने 12 जुलाई को हुई और उसके बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का कार्यक्रम रखा गया. उससे पहले दो प्री-वेडिंग सेरेमनी का आयोजन किया था. अंबानी परिवार के इन समारोहों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई देशों के दिग्गज राजनेताओं ने हिस्सा लिया. वहीं बिजनेस व कारोबार की दुनिया में बिल गेट्स से लेकर मार्क जुकरबर्ग जैसे कई दिग्गज भी समारोहों में उपस्थिति दर्ज कराते देखे गए.
ये भी पढ़ें: टैक्सपेयर्स को आ रहीं पोर्टल पर दिक्कतें, बढ़ेगी इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)