Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी में 2500 से ज्यादा डिश चखेंगे गेस्ट, 10 वर्ल्ड फेमस शेफ बनाएंगे इंटरनेशनल फूड
Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए 2500 से ज्यादा देसी और विदेशी डिश का इंतजाम किया गया है. लोगों को स्पेशल बनारसी चाट भी पेश की जाएगी.
Anant-Radhika Wedding: अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे लाडले अनंत अंबानी की शादी कल संपन्न होगी. इस भव्य शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. पिछले छह महीने से अंबानी परिवार वेडिंग की तैयारियों में जुटा हुआ है. दिग्गज बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ अनंत अंबानी 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे. इस शादी में शामिल होने के लिए भारत और विदेश के राजनीति, बिजनेस, फिल्म जगत और खेल से जुड़ी कई नामचीन हस्तियां आ रही हैं. विवाह में मेहमानों के स्वागत में कई देसी और इंटरनेशनल डिशेज को पेश किया जाएगा जिनको तैयार करने के लिए वर्ल्ड फेमस खानसामे भी जुटेंगे.
शादी के मेन्यू में 2500 से ज्यादा डिशेज
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में होने वाली इस शादी को लेकर जोरों शोरों से तैयारियां चल रही है. आने वाले मेहमानों को इस शादी में 2500 से ज्यादा देसी और इंटरनेशनल व्यंजन परोसे जाएंगे. इन डिशेज को तैयार करने की जिम्मेदारी अलग-अलग फूड वेंडर्स को दी गई है. इसके साथ ही 10 से ज्यादा इंटरनेशनल शेफ इस शाही शादी के लिए स्पेशल और इंटरनेशनल फूड आइटम्स तैयार कर रहे हैं
परोसी जाएगी बनारस की स्पेशल 'चाट'
बनारस के लिए अंबानी परिवार के प्यार को कई मौके पर देखा गया है. हाल ही में नीता अंबानी बनारस की गलियों में बनारसी चाट का लुत्फ लेते दिखाई दी थीं. अनंत अंबानी की शादी में मेहमानों के लिए बनारस की स्पेशल चाट का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही मेहमान वहां की स्पेशल मिठाई और पान का स्वाद भी चख पाएंगे. शादी में मेहमानों को मद्रास की फिल्टर कॉफी भी सर्व की जाएगी.
100 से ज्यादा नारियल के डिश को किया जाएगा सर्व
इस शादी में देश के अलावा कई विदेशी मेहमान भी शामिल होने वाले हैं. ऐसे में उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए 100 से ज्यादा नारियल से बनी डिशेज को इंडोनेशिया की कैटरिंग कंपनी से स्पेशल ऑर्डर पर बनवाया जा रहा है. इसके अलावा इंदौर के गराडू चाट, केसर क्रीम और मुंगलेट जैसी डिशेज को मेहमानों को सर्व किया जाएगा. वेडिंग मैन्यू में पापरंपरिक भोजन के साथ ही कई विदेश डिश को भी शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें