Ambani Wedding: देश के सबसे अमीर परिवार अंबानी फैमिली में छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट (Anant Radhika Wedding) से होने वाली है. साल की इस सबसे बड़ी शादी के लिए मुंबई में तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. दुनियाभर से कई दिग्गज लोग, बॉलीवुड सितारे और राजनीति के बड़े नाम इस शादी में शामिल होने वाले हैं. शादी के लिए मुंबई आ रहे बड़े नामों की वजह से होटल इंडस्ट्री की चांदी हो गई है. आलम यह है कि मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के सभी 5 स्टार होटल पूरी तरह से भर चुके हैं. इनका किराया भी एक रात के लिए 1 लाख रुपये तक पहुंच चुका है.


12 जुलाई को बीकेसी के जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर में होगी शादी 


अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी 12 जुलाई को मुंबई के बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर (Jio World Convention Centre) में होने वाली है. इसके चलते जिन होटलों का एक रात का किराया 13000 रुपये होता था, वहां अब 91,350 रुपये मांगे जा रहे हैं. शादी में आने वाले लोग कहां रुकेंगे, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. हालांकि, बीकेसी के नजदीकी इलाकों में भी होटलों का किराया आसमान छू रहा है. 


इन 5 स्टार होटलों में अभी भी मिल रहे हैं रूम  


अंबानी फैमिली की इस शादी के कार्यक्रम 12 से 14 जुलाई तक चलेंगे. इस शादी के चलते मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. पुलिस के अनुसार, जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर की ओर जाने वाले कई सड़कें 12 से 15 जुलाई तक दोपहर एक बजे से आधी रात तक के लिए बंद रहेंगी. होटलों की वेबसाइट पर भी जानकारी दी गई है कि 10 से 14 जुलाई तक कोई रूम उपलब्ध नहीं है. इनमें ट्राईडेंट बीकेसी और सोफिटेल बीकेसी शामिल हैं. हालांकि, ग्रैंड हयात, ताज सांताक्रुज, ताज बांद्रा और सेंट रेजीस जैसे 5 स्टार होटलों में अभी भी रूम उपलब्ध हैं.  


कंपनियां कर्मचारियों को दे सकती हैं वर्क फ्रॉम होम


बीकेसी में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि ऐसी स्थिति में कंपनियां कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कह देती हैं. चूंकि, 12 जुलाई को शुक्रवार है इसलिए ज्यादातर कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम ही करना पसंद करेंगे. हालांकि, कंपनियां 8 और 9 जुलाई को भी एडवाइजरी जारी कर सकती हैं. बीकेसी में बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ऑयल, गोदरेज बीकेसी, एसबीआई, डायमंड बोर्स, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और वी वर्क जैसी बड़ी कंपनियों के दफ्तर हैं.     


ये भी पढ़ें 


New Airline: देश को मिलेगी एक और एयरलाइन, सस्ते में भर सकेंगे आप उड़ान, सरकार से मिली मंजूरी