Anant-Radhika Wedding Card: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट कल यानी शुक्रवार 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इसे लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. दोनों मुंबई के मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (Bandra Kula Complex) के जियो वर्ल्ड सेंटर सात फेरे लेंगे. इस शादी में शामिल होने के लिए देश और विदेश से मेहमानों का लगातार मुंबई आना जारी है. इस शादी में रिलायंस के कर्मचारियों को भी शामिल होने का न्योता भेजा गया है.


कर्मचारियों को भी भेजा गया न्योता


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलायंस के कर्मचारियों को भेजे गए शाही निमंत्रण पत्र की झलक देखने को मिल रही है. शादी का कार्ड बाहर से नारंगी रंग का है जिसमें शानदार कारीगरी की गई है. शादी के कार्ड में आपको कई तरह के देवी देवताओं के दर्शन करने को मिलेंगे. इसके साथ ही निमंत्रण पत्र में शादी के कार्यक्रम के डिटेल्स भी दर्ज हैं. गोल्डन रंग के इस शादी के कार्ड को बेहद खूबसूरत तरीके से तैयार किया गया है.


ये हैं शादी का पूरा शेड्यूल


कल 12 जुलाई को अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. सबसे पहले बारात 3 बजे जियो वर्ल्ड सेंटर में इकट्ठा होगी. इसके बाद वरमाला की रस्म रात 8 बजे होगी. इसके बाद शादी की बाकी रस्में रात 9.30 मिनट से निभाई जाएगी. शादी में आए मेहमानों के लिए पारंपरिक भारतीय ड्रेस कोड रखा गया है. इसके बाद 13 और 14 जुलाई को लोगों के लिए रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया है.






मुंबई के सभी बड़े होटल है पूरी तरह से बुक


इस कारण मुंबई के ताज होटल से लेकर लगभग सभी होटल पूरी तरह से फुल हैं. इसके साथ ही बीकेसी स्थित कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे दिया गया है. Architectural Digest के मुताबिक इस शाही शादी के लिए मुकेश अंबानी पानी की तरह पैसे बहा रहे हैं. इस शादी के लिए करीब 320 मिलियन डॉलर यानी करीब 2700 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-


Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट इस समय एक-दूजे को पहनाएंगे वरमाला, जानें रस्मों का टाइम