Mukesh Ambani: देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी पर दिल खोलकर खर्च किया है. अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी शुक्रवार 12 जुलाई को धूमधाम से संपन्न हुई. अब विवाह के अन्य कार्यक्रम जारी हैं. अनुमानों के मुताबिक, इस शाही शादी पर लगभग 5000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. यह रकम मुकेश अंबानी की नेट वर्थ का 0.5 फीसदी है. इस रकम के बारे में जानकर सोशल मीडिया पर लोगों के होश उड़ गए हैं.
शादी पर लगभग 5000 करोड़ रुपये हुए खर्च
रेडिट पर आई एक पोस्ट में दावा किया गया है कि मुकेश अंबानी ने अनंत और राधिका की शादी पर लगभग 5000 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं. पहले माना जा रहा था कि इस शादी पर 1000 से 2000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. एक यूजर ने लिखा कि शादी में जितना खर्च हुआ है, उससे अमेरिका 10 बार ऑस्कर इवेंट आयोजित कर सकता है. आउटलुक की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अंबानी फैमिली ने अपनी नेटवर्थ का मामूली सा हिस्सा शादी पर खर्च किया, जबकि भारतीय परिवारों में शादी पर उनकी नेट वर्थ का 15 फीसदी तक खर्च कर दिया जाता है.
देश-विदेश की हस्तियां रहीं शामिल
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी ने सारी दुनिया का ध्यान अंबानी फैमिली की ओर खींचा है. इसे भारत के एक यादगार सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में प्रचारित किया गया. शादी में मेहमानों की लिस्ट भी ग्लोबल है. इनमें बॉलीवुड, हॉलीवुड, स्पोर्ट्स, बिजनेस और पॉलिटिक्स की हस्तियां शामिल रहीं. किम कार्दशियन, जॉन सीना और अडेल जैसे इंटरनेशनल आइकॉन भी शादी का हिस्सा बने.
दो बार आयोजित की गई भव्य प्री-वेडिंग पार्टी
मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने अपने छोटे बेटे की शादी का जश्न मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उत्सव की शुरुआत मार्च में जामनगर में भव्य तीन दिवसीय प्री-वेडिंग पार्टी के साथ हुई थी. इसमें रिहाना, एकॉन और दिलजीत दोसांझ ने परफॉर्म किया था. बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग जैसे अरबपति भी इसमें शामिल हुए थे. इसके बाद जून में इटली से फ्रांस तक एक लक्जरी क्रूज में दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी में वीआईपी मेहमानों के लिए कैटी पेरी और बैकस्ट्रीट बॉयज ने परफॉर्म किया था.
मेहमानों को दिए गए महंगे गिफ्ट
शादी में महंगे गिफ्ट और सेवाएं प्रदान की गईं. निजी चार्टर फ्लाइट से लेकर लक्जरी कारें, लुई वितों बैग, सोने की चेन और डिजाइनर जूते मेहमानों के लिए उपलब्ध थे. संगीत समारोह के दौरान पॉप सनसनी जस्टिन बीबर उत्सव की शोभा बढ़ाने के लिए आए थे. साथ ही रैपर बादशाह और करण औजिला ने भी शानदार प्रस्तुति दी थी.
दुनिया की सबसे महंगी शादियों में हो गई शुमार
लाइवमिंट, इकोनॉमिक टाइम्स और आउटलुक बिजनेस की रिपोर्टों का अनुमान है कि समारोह में लगभग 5,000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. यह आंकड़ा राजकुमारी डायना और प्रिंस चार्ल्स की 1,361 करोड़ रुपये और शेखा हिंद बिंत बिन मकतूम और शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की 1,144 करोड़ रुपये जैसी प्रतिष्ठित शादियों की लागत को भी पीछे छोड़ चुका है. इसे दुनिया की सबसे महंगी शादियों में गिना जा रहा है. रिहाना को 74 करोड़ रुपये और जस्टिन बीबर को 83 करोड़ रुपये दिए गए थे. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, 2500 करोड़ रुपये शादी से पहले आयोजित हुए कार्यक्रमों पर खर्च किए गए थे.
ये भी पढ़ें
EPFO: तेजी से बढ़ रहा ईपीएफओ का दायरा, झोली में आए 1600 करोड़ रुपये और हजारों कर्मचारी