Anant Radhika Wedding News Live: राधिका के लिए बारात लेकर जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे अनंत, परिवार के साथ बेहद खुश दिखे दूल्हे राजा

Advertisement

Anant Radhika Wedding News Live: आज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की गवाह मुंबई बन रही है और पूरी दुनिया से दिग्गज कारोबारियों का जमावड़ा मुकेश अंबानी के बेटे की शाही शादी में देखा जा रहा है.

एबीपी बिजनेस डेस्क Last Updated: 12 Jul 2024 07:24 PM
Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Live: अनंत अंबानी इस शान से पहुंचे शादी की जगह

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Live: अनंत अंबानी अपनी दुल्हन राधिका को ब्याहने इस शान से शादी के वेन्यू जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर पर पहुंचे. उनके परिवार के सदस्य उनका हाथ थामकर अंदर ले गए और मुकेश अंबानी ने बेटे और पत्नी के साथ फोटोग्राफर को पोज दिए.





Continues below advertisement
Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Live: अनंत अंबानी की शादी के लिए निकली गाड़ियां और 'बैंड बाजा बारात' स्टार्ट

अनंत अंबानी की शादी के लिए जब बारात निकली तो गाड़ियों के आगे बाराती ढोल और ताशे की धुन पर नाच रहे थे. सारा माहौल ऐसा उत्सवमय हुआ कि सब झूम रहे थे. एंटीलिया से बारात निकलने के दौरान ऐसा था समां- देखें





बैकग्राउंड

Anant Radhika Wedding News Live: साल की सबसे बड़ी शादी का दिन आखिरकार आ गया है. एशिया के सबसे धनवान शख्स और अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की उनकी मंगेतर के साथ शादी आज है. शादी शुरू होने में बस चंद घंटे का वक्त रह गया है और इस आलीशान शादी के लिए मुंबई का जियो वर्ल्ड सेंटर सज-धजकर तैयार है.


सैमसंग से लेकर सऊदी अरामको के अधिकारी आएंगे


मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के लाडले अनंत अंबानी की शादी में कितने दिग्गज मेहमान आ रहे हैं वो सबसे सामने है. वैसे तो ये शादी है जिसे पारिवारिक मामला माना जाना जाता है लेकिन मुकेश अंबानी के रुतबे को देखते हुए बिजनेस जगत के लिए इतना बड़ा इवेंट है कि सैमसंग से लेकर सऊदी अरामको जैसी दुनिया की सबसे धनवान कंपनियों के प्रमुख इसमें शामिल होने के लिए भारत आ रहे हैं.


शादी में परोसी जाएगी बनारस की स्पेशल 'चाट'


अनंत अंबानी की शादी में मेहमानों के लिए बनारस की स्पेशल चाट का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही मेहमान वहां की स्पेशल मिठाई और पान का स्वाद भी चख पाएंगे. शादी में मेहमानों को मद्रास की फिल्टर कॉफी भी सर्व की जाएगी.


12-14 जुलाई के बीच मचेगी धूम


रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और वीरेन मर्चेंट की छोटी बेटी राधिका मर्चेंट की शादी बीकेसी के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हो रही है. विवाह उत्सव 14 जुलाई तक चलेंगे. आज शुभ विवाह, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद कार्यक्रम और 14 जुलाई को रिसेप्शन रखा गया है.





 


 


 


 

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.