Anant Radhika Wedding News Live: राधिका के लिए बारात लेकर जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे अनंत, परिवार के साथ बेहद खुश दिखे दूल्हे राजा
Anant Radhika Wedding News Live: आज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की गवाह मुंबई बन रही है और पूरी दुनिया से दिग्गज कारोबारियों का जमावड़ा मुकेश अंबानी के बेटे की शाही शादी में देखा जा रहा है.
Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Live: अनंत अंबानी अपनी दुल्हन राधिका को ब्याहने इस शान से शादी के वेन्यू जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर पर पहुंचे. उनके परिवार के सदस्य उनका हाथ थामकर अंदर ले गए और मुकेश अंबानी ने बेटे और पत्नी के साथ फोटोग्राफर को पोज दिए.
अनंत अंबानी की शादी के लिए जब बारात निकली तो गाड़ियों के आगे बाराती ढोल और ताशे की धुन पर नाच रहे थे. सारा माहौल ऐसा उत्सवमय हुआ कि सब झूम रहे थे. एंटीलिया से बारात निकलने के दौरान ऐसा था समां- देखें
तस्वीर में दूल्हे राजा और राधिका मर्चेंट के होने वाले पति अनंत गोल्डन कलर की बंद गले वाली शेरवानी में हैं. उनके माता-पिता मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी मैचिंग लुक में हैं. मुकेश अंबानी ने गुलाबी रंग की शेरवानी को इस खास दिन के लिए चुना है और नीता अंबानी ने खूबसूरत गोल्डन कलर का लहंगा पहना है.
अनंत अंबानी की शादी के लिए बारात इतनी धूमधाम से निकली है कि देखने वालों की आंखें चमक रही हैं. जैसे ही एंटीलिया से फूलों से सजी कार बाहर निकली इसकी शान ने हैरान कर दिया. गाड़ी के निकलने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं. आप भी देखें फोटोज-
अंबानी परिवार के सदस्य अनंत अंबानी की शादी के लिए शादी के वेन्यू की ओर रवाना हो गए हैं. परिवार बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स यानी बीकेसी में दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ इकट्ठा होगा. अनंत-राधिका को एक दूजे का होता देखने के लिए जियो वर्ल्ड सेंटर में आलीशान इंतजाम किए गए हैं.
अंबानी परिवार के बेटे की शादी के लिए एंटीलिया से शादी के वेन्यू के लिए रिश्तेदार, दोस्त, मेहमान निकलने लगे हैं और शादी से विजुअल्स सामने आने लगे हैं.
जियो वर्ल्ड सेंटर में अनंत अंबानी की शादी की बारात और मेहमानों का आगमन गेट नंबर 11 से होगा जो कि ऑफिशियल इनवाइट पर है. अनंत अंबानी की शादी की रस्मों के तहत 3 बजे से दूल्हे का साफा बांधने का कार्यक्रम है और एंटीलिया के बाहर से शहनाई, ढोल-नगाड़ों की आवाज आ रही है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं. देखें ताजा विजुअल्स-
केंद्र सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शादी में शामिल होंगे. दिग्गज राजनीतिज्ञों में भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द इस शादी में शिरकत करेंगे. राज्यों के मौजूदा मुख्यमंत्रियों में से उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण और कैबिनेट मंत्री नारा लोकेश के साथ शादी में शामिल होंगे. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अनंत अंबानी की शादी में शिरकत करने मुंबई आई हैं और ममता बनर्जी से मुकेश अंबानी की मुलाकात की तस्वीरें भी आई हैं. मुकेश अंबानी सीएम ममता बनर्जी का स्वागत करते दिख रहे हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन शादी में आएंगे. कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट, सलमान खुर्शीद, अभिषेक मनु सिंघवी के नाम हैं. राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल के भी शादी में आने की खबरें हैं. तेलंगाना के विपक्ष के नेता के टी रामाराव भी शादी में शामिल होंगे. बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के कई सदस्यों सहित इस शादी में शिरकत करने के लिए आ चुके हैं.
दोपहर 3 बजे अंबानी परिवार की दुल्हन को लाने के लिए परिवार, दोस्तों, परिचितों समेत अनंत अंबानी की बारात तैयार रहेगी. बारात मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया से जियो वर्ल्ड सेंटर की ओर जाएगी और गाजे-बाजे, धूम-धड़ाके के साथ साल की सबसे बड़ी शादी की शाही बारात निकलेगी. एंटीलिया पर शहनाई का इंतजाम किया गया है और हर मेहमान का स्वागत शहनाई की मधुर आवाज के साथ हो रहा है.
भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल भी अनंत अंबानी की शादी में शिरकत करने के लिए मुंबई आ चुके हैं. भारती एंटरप्राइजेज के फाउंडर और चेयरमैन हैं जो एयरटेल की पेरेंट कंपनी है. मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की सबसे बड़ी कॉम्पीटीटिर भारती एयरटेल ही समझी जाती है.
Anant Radhika Wedding Live: इंटरनेशनल बिजनेस जगत से टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स, मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेट की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई आ रहे हैं. WWE रेसलर जॉन सीना भी अनंत-राधिका विवाह में शामिल होने के लिए मुंबई आ गए हैं. ग्लोबल राजनीतिक हस्तियों में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और टोनी ब्लेयर से लेकर अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भी शामिल हैं.
इंटरनेशनल कारोबार जगत से सैमसंग के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन ली जे योंग अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए आए हैं. अनंत अंबानी की शादी के फंक्शन तीन दिन चलेंगे और 12 से 14 जुलाई के बीच भारत में कई ग्लोबल बिजनेसमैन अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे. देश के कई कारोबारी पहले से ही इस शादी के लिए मुंबई आ रहे हैं और उनको यहां ग्लोबल बिजनेस लीडर्स से मिलने का मौका भी मिल सकता है.
मौसम विभाग ने आज 12 जुलाई के दिन मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और इसके तहत भारी बारिश की आशंका है. मुंबई में बरसात का सिलसिला जारी है और शादी का वेन्यू जियो वर्ल्ड सेंटर जिस बीकेसी में हैं वहां ट्रैफिक में बदलाव से लेकर कई रास्तों पर एंट्री बंद की गई है. बीकेसी में कई दफ्तरों ने अपने कर्मचारियों को 15 जुलाई तक वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा है.
अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका को लाने के लिए बारात लेकर जाएंगे और दोपहर 3 बजे बारात इकट्ठा होने के बाद साफा बांधने की रस्म होगी. मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया से जियो वर्ल्ड सेंटर तक बारात लेकर जाएंगे और रात 8 बजे जयमाला होगी. रात 9.30 बजे से लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्में निभाई जाएंगी.
मुकेश अंबानी ग्लोबल कारोबार जगत में भारत के सबसे दिग्गज उद्योगपतियों में शामिल हैं. उनकी पत्नी नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं और हाल ही में बनारस होकर आई हैं. अब बेटे अनंत की शादी से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज ने X हैंडल पर नीता अंबानी की वाराणसी यात्रा वाला एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में बताया गया है कि अंबानी परिवार राधिका अनंत की शादी को पवित्र शहर काशी या वाराणसी को आभार अर्पित करने के अवसर के तौर पर ले रहा है.
बैकग्राउंड
Anant Radhika Wedding News Live: साल की सबसे बड़ी शादी का दिन आखिरकार आ गया है. एशिया के सबसे धनवान शख्स और अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की उनकी मंगेतर के साथ शादी आज है. शादी शुरू होने में बस चंद घंटे का वक्त रह गया है और इस आलीशान शादी के लिए मुंबई का जियो वर्ल्ड सेंटर सज-धजकर तैयार है.
सैमसंग से लेकर सऊदी अरामको के अधिकारी आएंगे
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के लाडले अनंत अंबानी की शादी में कितने दिग्गज मेहमान आ रहे हैं वो सबसे सामने है. वैसे तो ये शादी है जिसे पारिवारिक मामला माना जाना जाता है लेकिन मुकेश अंबानी के रुतबे को देखते हुए बिजनेस जगत के लिए इतना बड़ा इवेंट है कि सैमसंग से लेकर सऊदी अरामको जैसी दुनिया की सबसे धनवान कंपनियों के प्रमुख इसमें शामिल होने के लिए भारत आ रहे हैं.
शादी में परोसी जाएगी बनारस की स्पेशल 'चाट'
अनंत अंबानी की शादी में मेहमानों के लिए बनारस की स्पेशल चाट का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही मेहमान वहां की स्पेशल मिठाई और पान का स्वाद भी चख पाएंगे. शादी में मेहमानों को मद्रास की फिल्टर कॉफी भी सर्व की जाएगी.
12-14 जुलाई के बीच मचेगी धूम
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और वीरेन मर्चेंट की छोटी बेटी राधिका मर्चेंट की शादी बीकेसी के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हो रही है. विवाह उत्सव 14 जुलाई तक चलेंगे. आज शुभ विवाह, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद कार्यक्रम और 14 जुलाई को रिसेप्शन रखा गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -