(Source: ECI/ABP News)
'अगर हुई हो कोई भूल-चूक तो माफ कीजिए', अनंत-राधिका की शादी के बाद नीता अंबानी ने किससे कहा ऐसा
Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने शादी के जश्न को कवर करने के लिए मीडिया का धन्यवाद दिया है. साथ ही रिसेप्शन में आने का न्योता भी दिया है.
!['अगर हुई हो कोई भूल-चूक तो माफ कीजिए', अनंत-राधिका की शादी के बाद नीता अंबानी ने किससे कहा ऐसा Anant Ambani Radhika Merchant Wedding nita ambani says please forgive us if we were not able to serve you well 'अगर हुई हो कोई भूल-चूक तो माफ कीजिए', अनंत-राधिका की शादी के बाद नीता अंबानी ने किससे कहा ऐसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/b349f3d1a0b6584470806b53bd6270281720972011363885_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) का विवाह राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से 12 जुलाई को संपन्न हो चुका है. अब अंबानी फैमिली में शादी के बाद के कार्यक्रम जारी हैं. इस दौरान कई दिनों से देश-विदेश के नामी गिरामी लोग इस शादी के कार्यक्रम में उपस्थित रहे. इस दौरान भारत समेत पूरी दुनिया की मीडिया की नजर भी इस शाही शादी पर लगी रही. मीडिया ने दिन रात इस शादी के कार्यक्रमों और उसमें आ रहे मेहमानों को कवर किया. नीता अंबानी ने इसके लिए मीडिया का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही उन्हें सोमवार को होने वाले रिसेप्शन में भी आमंत्रित किया है.
रिसेप्शन में आने का दिया न्योता
नीता अंबानी ने रविवार को रेड कार्पेट पर आकर अनंत और राधिका की शादी के जश्न को कवर करने के लिए मीडिया का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि शादी के दौरान अगर हममें से किसी से भी कोई भूल-चूक हो गई हो तो माफ कर दीजिएगा. इसके साथ ही नीता अंबानी ने मीडिया से यह भी कहा कि आप सभी सोमवार को होने वाले रिसेप्शन में इंवाइटेड हैं. देश के सबसे रईस व्यक्ति के परिवार की ऐसी सादगी देखकर सभी के मन प्रसन्न हो गए.
मुकेश अंबानी हुए भावुक, बहे आंसू
उधर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शादी के बाद राधिका मर्चेंट की विदाई का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें अनंत अंबानी के पिता मुकेश अंबानी बेहद भावुक दिखाई दे रहे हैं. साथ ही उनकी आंखों में आंसू भी दिखाई दे रहे हैं. मुकेश अंबानी का यह रूप देखकर सोशल मीडिया पर भी जनता भावुक हो गई है. अनंत और राधिका की शादी में उनका पूरा परिवार बेहद प्रसन्न दिखाई दे रहा था. हाल ही में जानकारी सामने आई थी इस शादी पर अंबानी फैमिली ने लगभग 5000 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इसके चलते यह दुनिया की सबसे महंगी शादियों में शामिल हो गई है.
ये भी पढ़ें
Sachin Tendulkar: सचिन के पैसा लगाने के बाद इस छोटी कंपनी ने भरी ऊंची उड़ान, कई गुना दे दिया रिटर्न
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)