Anant-Radhika Wedding Return Gifts: भारत के दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ 12 जुलाई शुक्रवार को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. यह शाही शादी मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (Bandra Kula Complex) के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी, जिसमें देश और दुनिया के कई दिग्गज सितारे, बिजनेस टाइकून, फिल्म स्टार्स और खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं. शादी के नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं जिसमें तमाम रस्मों से लेकर भव्य इंतजाम के बारे में पता चल रहा है.


VVIP मेहमानों को मिलेगी करोड़ों के रिटर्न गिफ्ट्स


12 जुलाई को होने वाली इस शाही शादी में पहुंचने वाले अति विशिष्ट मेहमानों यानी VVIPs को करोड़ों रुपये के रिटर्न गिफ्ट्स दिए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी में शामिल होने वाले VVIP मेहमानों को अंबानी परिवार रिटर्न गिफ्ट के तौर पर करोड़ों रुपये की घड़ी दे रहा है.


मेहमानों को मिलेगी डिजाइनर साड़ी


वहीं कुछ मेहमानों को कश्मीर, बनारस और राजकोट में स्पेशल तौर पर डिजाइन किए गए रिटर्न गिफ्ट दिए जाएंगे. इसके साथ ही महिला मेहमानों के लिए अंबानी परिवार ने स्पेशल बांधनी दुपट्टा और साड़ी डिजाइन करवाए हैं. इसका जिम्मा विमल मजीठिया को पहले ही दे दिया गया है. खास बात ये है कि हर दुपट्टे को अलग-अलग तरह से डिजाइन करवाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवाह से पहले विमल मजीठिया की टीम ने कुल 876 साड़ियां और दुपट्टे तैयार करके भेज दिए हैं. इसके अलावा शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को बनारस की स्पेशल जरी वाली साड़ी और फैब्रिक के बैग भी रिटर्न गिफ्ट के तौर पर दिए जाएंगे. कुछ मेहमानों को करीमनगर की स्पेशल चांदी की कलाकृतियां भी गिफ्ट की जाएगी. इन्हें स्पेशल नक्काशी करके तैयार किया गया है.


प्री-वेडिंग में मेहमानों को मिले थे डिजाइनर बैग्स और फुटवियर्स 


अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में भी अंबानी परिवार ने मेहमानों को करोड़ों रुपये के रिटर्न गिफ्ट्स दिए थे. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक मेहमानों को लग्जरी फैशन ब्रांड लुई विटॉन का बैग बतौर तोहफा दिया गया था. इसके साथ ही डिजाइनर फुटवियर, गोल्ड चेन और स्पेशल कैंडल्स रिटर्न गिफ्ट के तौर पर दिए गए थे. अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के लिए अंबानी परिवार पानी की तरह पैसा बहा रहा है. यह शादी देश की सबसे महंगी शादियों में से एक होने जा रही है जिसका खर्च भी अपार है. 


ये भी पढ़ें-


Stock Market Gainers-Losers: बाजार के गुलजार और बेजार शेयर, टाटा के ये स्टॉक बने महारथी-सस्ता हुआ FMCG दिग्गज