Anant-Radhika Wedding: मुकेश अंबानी ने बेटे की शादी में जेट प्लेन तक लगवा दिए, प्राइवेट विमानों की संख्या जान कहेंगे- 'OMG'
Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को लाने और ले जाने के लिए मुकेश अंबानी ने कई प्राइवेट जेट का इंतजाम किया है. इसमें फाल्कन-2000 जेट भी शामिल है.
Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पिछले लंबे वक्त से खबरों में बनी हुई है. अंबानी परिवार इस शादी के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. साल की सबसे बड़ी शादी में शामिल होने के लिए देश और दुनिया से कई दिग्गज हस्तियां मुंबई पहुंच रही है. इसमें फिल्म, बिजनेस, राजनीति आदि से जुड़े कई लोग शामिल हैं. शादी मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स-बीकेसी (Bandra Kula Complex) के जियो वर्ल्ड सेंटर में 12 जुलाई को होगी. इस शादी में शामिल में होने वाले मेहमानों के लिए मुकेश और नीता अंबानी ने सुपर लग्जरी प्लान बनाया है. इसके लिए उन्होंने 100 से ज्यादा प्राइवेट प्लेन का इंतजाम किया गया है.
तीन फाल्कन-2000 जेट और 100 प्राइवेट प्लेन का किया गया इंतजाम
शादी में शामिल होने के लिए देश और विदेश से कई VVIP मेहमान मुंबई आ रहे हैं. ऐसे में उनकी सुविधा के लिए अंबानी परिवार ने तीन फाल्कन-2000 जेट किराये पर लिया है. इसकी पुष्टी क्लब वन एयर के सीईओ राजन मेहरा ने खुद की है कि उनकी कंपनी को मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए संपर्क किया गया है. बता दें कि फाल्कन-2000 जेट एक लग्जरी बिजनेस जेट है जिसे आमतौर पर कॉरपोरेट और प्राइवेट यात्रा के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस जेट को फ्रांस की कंपनी Dassault Aviation ने बनाया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक देश और दुनिया से कई VVIP मेहमान मुंबई इस शाही शादी में शामिल होने को आ रहे हैं. 100 से ज्यादा प्राइवेट प्लेन के जरिए मेहमानों को लाने और ले जाने का काम किया जाएगा.
मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक का खास इंतजाम
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में 12 जुलाई को होने वाली शादी को देखते हुए मुंबई पुलिस ने 12 से 15 जुलाई के बीच ट्रैफिक को लेकर खास इंतजाम किए हैं. इस कार्यक्रम को देखते हुए कल दोपहर 1 बजे से 15 जुलाई की आधी रात तक आम गाड़ियों का प्रवेश BKC के पास वर्जित होगा. ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने के लिए मुंबई पुलिस ने पहले ही एडवाइजरी जारी करके लोगों को इसकी सूचना दे दी है.
चल रही शादी की रस्में
अनंत अंबानी कल यानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शादी से पहले रस्मों का दौर जारी है. शादी से पहले मामेरू, संगीत, हल्दी और शिव-शक्ति पूजा जैसी कई रस्में निभाई जा चुकी हैं. शुक्रवार को शादी के बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद कार्यक्रम होगा और 14 जुलाई को रिसेप्शन रखा गया है.
ये भी पढ़ें