Anant Radhika Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जियो वर्ल्ड सेंटर में सात फेरे लेंगे. इस शादी की रस्में भी चल रही हैं. इस खास शादी में शामिल होने के लिए देश और दुनिया की कई बड़ी हस्तियां मुंबई पहुंच रही है. इसमें फिल्म, बिजनेस, राजनीति आदि से जुड़े कई दिग्गज लोग शामिल हैं. अनंत-राधिका की हाई प्रोफाइल शादी को देखते हुए सड़कों के ट्रैफिक पर आने वाले असर के लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने खास तैयारी की है.
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने दे दी थी जानकारी
अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस बारे में जानकारी साझा करते हुए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल शादी से पहले शहर के ट्रैफिक में कुछ अहम बदलाव के बारे में जानकारी दे दी थी. यह बदलाव 12 से 15 जुलाई के लिए किए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में पब्लिक इंवेंट होने के कारण 12 से 15 जुलाई, 2024 के दोपहर 1:00 बजे से आधी रात 12 बजे के बीच आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगी रहेगी.
इन रास्तों पर आम लोगों की एंट्री रहेगी बैन
12 जुलाई को अनंत अंबानी की शादी के कार्यक्रम को देखते हुए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. इसके मुताबिक 12 जुलाई से 15 जुलाई के बीच दिन में 1 बजे से रात 12 बजे तक जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर के पास ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. आम लोगों को कुर्ला एमटीएनएल रोड पर लक्ष्मी टावर जंक्शन से धीरूभाई अंबानी स्क्वायर एवेन्यू लेन -3, इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप और डायमंड जंक्शन से होटल ट्राइडेंट तक एंट्री नहीं मिलेगी. इसके बजाय लोगों को वन बीकेसी से लक्ष्मी टावर जंक्शन पर राइट की ओर मुड़ना होगा और फिर डायमंड गेट नंबर 8 से होते हुए नाबार्ड जंक्शन से दाय और फिर डायमंड जंक्शन की ओर से आगे बढ़कर धीरूभाई अंबानी स्क्वायर और इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के रास्ते से BKC की तरफ जाना होगा.
इसके अलावा धीरूभाई अंबानी स्क्वायर एवेन्यू, इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर आम लोगों को कुर्ला, एमटीएनएल जंक्शन, प्लेटिना जंक्शन और डायमंड जंक्शन से एंट्री नहीं मिलेगी. लोगों को इन तीन दिन नाबार्ड जंक्शन से राइट मुड़कर डायमंड गेट नंबर 8 के जरिए आगे बढ़ना होगा. इसके बाद लक्ष्मी टावर जंक्शन पर दाएं मुड़कर आगे बीकेसी पर जाना होगा.
इन रास्तों पर रहेगी रोक-ये रास्ते रहेंगे वन-वे
इसके अलावा भारत नगर, वन बीकेसी, वी वर्क और गोदरेज बीकेसी से अमेरिकी दूतावास तक आने वाली गाड़ियों पर भी इन तीन दिनों में रोक लगी रहेगी. एमटीएनएल जंक्शन की तरफ से जियो कन्वेंशन सेंटर गेट नंबर 23 को तीन दिनों के लिए बंद किया जाएगा. इन गाड़ियों को कौटिल्य भवन की ओर से डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा लतिका रोड अंबानी स्क्वायर से लक्ष्मी टॉवर जंक्शन को वन-वे बना दिया गया है. इसके अलावा एवेन्यू 3 रोड कौटिल्य भवन से अमेरिकी वाणिज्य दूतावास तक को भी वन वे बना दिया गया है.
ये भी पढ़ें