Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में राधिका मर्चेंट संग सात जन्मों के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी में शामिल होने के लिए कई VVIP गेस्ट मुंबई पहुंच रहे हैं. इसमें इंटरनेशनल सिलेब्रिटीज से लेकर फिल्म इंडस्ट्री, बिजनेस, खेल आदि सभी क्षेत्रों की कई नामचीन हस्तियां शामिल हैं. कई राजनेता भी इस शाही शादी में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे. कई VVIP गेस्ट का जमावड़े को देखते हुए अंबानी परिवार ने शादी में सुरक्षा के ऐसे खास इंतजाम किए हैं कि जानकर हैरान हो जाएंगे.
Z प्लस सिक्योरिटी में रहेगा अंबानी परिवार
अंबानी परिवार के सभी मेंबर्स के लिए सिक्योरिटी के खास इंतजाम किया गया है. सभी मेंबर्स की सुरक्षा को देखते हुए इस शादी में उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी दी जाएगी. अंबानी परिवार के सदस्यों के पास कड़ी सुरक्षा का घेरा रहेगा.
शादी के दौरान ISOS सेटअप सिक्योरिटी रहेगी
इस शादी में आने वाले मेहमानों और VVIP की सुरक्षा को देखते हुए इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी ऑपरेशन सिस्टम (ISOS) को सेटअप किया गया है. मीडिया रिपोर्ट में (दैनिक भास्कर) कहा है कि इस इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी ऑपरेशन सिस्टम पर ISOS सेंटर से नजर रखा जाएगा. इसके साथ ही शादी में सिक्योरिटी को देखने के लिए 60 लोगों की स्पेशल टीम का गठन किया गया है जिसमें NSC कमांडो तक शामिल हैं. इसके अलावा कई पुलिस अफसर भी इस टीम का हिस्सा होंगे. मेहमानों की सिक्योरिटी को बेहतर करने के लिए 200 इंटरनेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स, 300 सिक्योरिटी मेंबर्स और 100 से अधिक मुंबई पुलिस और ट्रैफिक के जवानों की तैनाती बीकेसी के पास रहेगी.
100 प्राइवेट जेट का किया गया इंतजाम
खास मेहमानों को लाने ले जाने के लिए अंबानी परिवार ने तीन फाल्कन-2000 जेट किराये पर लिए हैं. इसके साथ ही 100 से अधिक प्राइवेट प्लेन से मेहमानों को लाने और ले जाने का काम किया जाएगा.
वेडिंग वेन्यू पर तैनात रहेंगे 25 वैनिटी वैन
मेहमानों और अंबानी परिवार के इस्तेमाल के लिए वेडिंग वेन्यू पर कुल 25 वैनिटी वैन को तैनात किया गया है. इनमें से 20 वैनिटी वैन को गेस्ट के इस्तेमाल के लिए रखा गया है. वहीं 5 वैनिटी का इस्तेमाल अंबानी परिवार के मेंबर्स करेंगे. यह वैन्स 8 जुलाई से 13 जुलाई तक जियो वर्ल्ड सेंटर पर ही खड़ी रहेंगी.
ये भी पढ़ें