Anant Ambani Radhika Engagement: देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर पर एक बार खुशियों ने दस्तक दी है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) का रोका हो गया है. अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से सगाई की है. यह कार्यक्रम राजस्थान के नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में संपन्न (Anant Ambani Radhika Engagement) हुआ है. आपको बता दें कि पिछले लंबे वक्त से दोनों की सगाई के कयास लगाए जा रहे थें. फिलहाल दोनों कब तक शादी करेंगे इसकी सूचना अभी तक पब्लिक नहीं की गई है. कपल काफी लंबे वक्त से साथ है और अंबानी परिवार के हर फंक्शन में राधिका मर्चेंट को अक्सर देखा जाता रहा है.


रोके की बेहद खूबसूरत तस्वीर आई सामने
रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर, परिमल नाथवानी (Parimal Nathwani) ने मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की रोके की खूबसूरत तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए इस सलाई की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने कपल को अपनी शुभकामनाएं भी दी है. परिमल नाथवानी के द्वारा शेयर किए गए रेको के फोटो में अनंत और राधिका बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. बता दें कपल ने मुंबई से दूर राजस्थान (Rajasthan) के  नाथद्वारा (Nathdwara) में, श्रीनाथजी मंदिर में सगाई की है. इस खास मौके पर पूरा अंबानी परिवार (Ambani Family) शामिल हुआ है. इस खास मौके पर अनंत ने गुलाबी रंग का शेडेड कुर्ता पहना हुआ था, वहीं राधिका भी पिंक लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थी.






कौन हैं राधिका मर्चेंट
राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी की बेहद करीबी दोस्त रही हैं. वह मुकेश अंबानी के दोस्त वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनंत और राधिका लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अक्सर दोनों की सगाई की खबरें सामने आती रहती थीं. इस साल मुकेश अंबानी ने अपने जियो सेंटर में राधिका मर्चेंट के लिए भव्य अरंगेत्रम समारोह का आयोजन किया था जिसमें बड़ी संख्या में बॉलीवुड के सितारे भी पहुंचे थे.


अरंगेत्रम समारोह में राधिका के परफॉर्मेंस के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इन वीडियोज में राधिका को डांस के लिए खूब तारीफें मिली थी. वहीं अनंत अंबानी की बात करें तो उन्होंने अपनी पढ़ाई अमेरिका की Brown University से पूरी की है और जियो के Reliance Retail Ventures में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं. 


ये भी पढ़ें-


Tax Saving Tips: 80C के अलावा इन ऑप्शन में निवेश कर मिलता है टैक्स छूट का लाभ! यहां देखें पूरी लिस्ट