Anant Radhika Wedding: जानिए क्या करते हैं देश के सबसे रईस अंबानी परिवार के दामाद और बहुएं
Ambani Family: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी जल्द होने वाली है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि अंबानी परिवार का हिस्सा बने ये सभी किन परिवारों से आते हैं और वो खुद क्या करते हैं.
Ambani Family: देश के सबसे रईस अंबानी परिवार में जल्द एक और बहू का आगमन होने जा रहा है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से होने जा रही है. प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन और शादी गुजरात के जामनगर में 1 से 3 मार्च के बीच होने की खबरें हैं. इसके लिए जामनगर में भव्य तैयारियां की जा रही हैं. अभी तक शादी की कंफर्म तारीख सामने नहीं आई है. अंबानी परिवार के बड़े बेटे आकाश की शादी श्लोका मेहता और बेटी ईशा का विवाह आनंद पीरामल से हुआ है. आइए जान लेते हैं कि अंबानी परिवार की ये बहुएं और दामाद क्या करते हैं.
विभिन्न कंपनियों में बड़े पदों को संभाल रहे सभी
राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant), श्लोका मेहता (Shloka Mehta) और आनंद पीरामल (Anand Piramal) सभी कारोबारी घरानों से संबंध रखते हैं. इसलिए उनकी शिक्षा बेहतरीन स्कूल और कॉलेज में हुई है. ये सभी अलग-अलग कंपनियों में बड़े पदों को संभाल रहे हैं. उन्होंने न सिर्फ शिक्षा बल्कि व्यापार में भी शुरुआती ट्रेनिंग पूरी कर ली है. अब अंबानी परिवार का हिस्सा बनकर ये सभी कारोबार को आगे बढ़ाने में अपनी-अपनी भूमिका निभाएंगे.
पीरामल ग्रुप में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं आनंद पीरामल
ईशा अंबानी (Isha Ambani) के पति आनंद पीरामल, अजय पीरामल और स्वाति पीरामल के बेटे हैं. वह पीरामल ग्रुप (Piramal Group) में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं. उनके माता और पिता के पास कंपनी के चेयरमैन और वाइस चेयरपर्सन का पद है. आनंद पीरामल ने बॉस्टन के हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से मास्टर्स डिग्री की है. साथ ही इकोनॉमिक्स में बैचलर डिग्री पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी से हासिल की थी. 31 मार्च, 2023 तक पीरामल ग्रुप के कुल एसेट 83,752 करोड़ रुपये के थे.
रोजी ब्लू इंडिया के बोर्ड में डायरेक्टर हैं श्लोका मेहता
आकाश अंबानी (Akash Ambani) की पत्नी श्लोका मेहता रोजी ब्लू इंडिया (Rosy Blue India) के बोर्ड में डायरेक्टर हैं. उनके माता और पिता इस कंपनी के एमडी समेत बड़े पद संभाल रहे हैं. श्लोका ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलीटिकल साइंस से मास्टर्स डिग्री लॉ, एंथ्रोपोलॉजी एवं सोसाइटी में हासिल की है. इसके अलावा उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से एंथ्रोपोलॉजी में बैचलर डिग्री प्राप्त की है.
एनकॉर हेल्थकेयर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में हैं राधिका मर्चेंट
अनंत अंबानी (Anant Ambani) की पत्नी बनने जा रहीं राधिका मर्चेंट एनकॉर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं. उनके पिता वीरेन मर्चेंट और माता शैला मर्चेंट कंपनी के एमडी और सीईओ के पदों पर हैं. राधिका ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स में बैचलर डिग्री हासिल की हुई है.
ये भी पढ़ें
Paytm Crisis: पेटीएम और एक्सिस बैंक जल्द खटखटाएंगे एनपीसीआई का दरवाजा, डेडलाइन आ रही नजदीक