Nita Ambani: विश्व के जाने-माने उद्योग घराने में गिने जाने वाले अंबानी परिवार की शाही शादी की तैयारी धूमधाम से जारी है. बीते दिनों नीता अंबानी ने धर्म नगरी काशी में बाबा काशी विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा को बेटे अनंत और बहू राधिका की शादी का निमंत्रण पत्र सौंपा. इसके अलावा परिवार के लिए मां गंगा से विशेष आशीर्वाद भी मांगा गया. काशी पहुंची नीता अंबानी ने परिवार की शादी समारोह के लिए विशेष तौर पर बनारसी साड़ियों में रुचि दिखाई. शहर के दुकानों के साथ-साथ नीता अंबानी लूम पर भी पहुंचीं थीं. उन्होंने खास प्रकार की साड़ियों को देखा और अपने बेटे के वैवाहिक समारोह के लिए भी आर्डर किया है.


हजारा बुटी साड़ी को खरीदने पर नीता अंबानी ने जताई प्राथमिकता


बनारसी साड़ियों को देश और दुनिया में शुरू से ही पसंद किया जाता रहा है. खासतौर पर लोगों द्वारा अपने मांगलिक कार्यक्रम में बनारसी साड़ियों, व अन्य वस्त्रों को खरीदने पर प्राथमिकता जताई जाती है. यहां की साड़ी को बुनकरों द्वारा खास प्रकार से तैयार किया जाता जो किसी अन्य शहर में नहीं मिलता. इसके अलावा यह भी मान्यता है कि सनातन परंपरा के मुताबिक बनारसी साड़ी को पवित्रता का भी सूचक माना जाता है जो शादी और मांगलिक कार्यक्रम में शुभ होता है . नीता अंबानी द्वारा विशेष तौर पर बनारस की हजारा बुटी साड़ी को पसंद किया गया.


यह साड़ी विशेष तौर पर बनारस में ही तैयार की जाती है. इसके अलावा डार्क रंग और पिंक रंग की साड़ी को खरीदने के लिए नीता अंबानी उत्सुक दिखी. बुनकर छोटेलाल ने बताया कि - अंबानी परिवार द्वारा बनारसी साड़ी को काफी पसंद किया गया,  खास तौर पर हजारा बूटी को.  यह पूरे देश में सिर्फ बनारस में तैयार की जाती है जिसमें 58 फीसदी चांदी और 1.5 फीसदी सोने से जड़ित रहते हैं. इसके दाम 2 लाख से 6 लाख रुपए निर्धारित होते हैं. बीते दिनों काशी आई नीता अंबानी ने 500 से अधिक बनारस की अलग-अलग साड़ियों का आर्डर दिया है. साथ ही 60 से अधिक साड़ियों को वह खरीद कर अपने साथ मुंबई भी ले जा चुकी हैं जो वह अपने गेस्ट को उपहार के रूप में सौंपेगी.


जुलाई के प्रथम सप्ताह तक वाराणसी से मुंबई पहुंचेगा ऑर्डर


मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों काशी आई नीता अंबानी ने सैकड़ों खास प्रकार की बनारसी साड़ी के आर्डर दिए हैं. इस आर्डर को अलग-अलग लूम पर तैयार किया जा रहा है. जुलाई के प्रथम सप्ताह तक यह सभी ऑर्डर वाराणसी से मुंबई पहुंचेगा. इसको लेकर बुनकरों में भी खासा उत्साह है. देश के सबसे बड़े उद्योग घराने की शादी समारोह में बनारसी साड़ी को न केवल अंबानी परिवार के सदस्यों द्वारा पहना जाएगा बल्कि प्रमुख अतिथियों को भी उपहार के रूप में प्रदान किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Maharashtra Budget: महिलाओं को 1500 रुपये और परिवारों को 3 मुफ्त सिलेंडर, महाराष्ट्र बजट में किसानों को भी तोहफा