Ananya Birla: अनन्या बिड़ला अब बिजनेस पर देंगी पूरा ध्यान, भारी मन से छोड़ा अपना पसंदीदा शौक
Ananya Birla Business: कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला स्वतंत्र माइक्रोफिन और डिजाइन हाउस इकाई असाई चलाती हैं. हाल ही में उन्हें ग्रासिम इंडस्ट्रीज के बोर्ड में डायरेक्टर भी बनाया गया था.
Ananya Birla Business: आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) की बेटी अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) ने अब बिजनेस पर पूरा ध्यान देने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा है कि मैं भारी मन से अपने पसंदीदा शौक म्यूजिक को छोड़ रही हूं. बिजनेस और म्यूजिक दोनों को एक साथ समय देना मुश्किल होता जा रहा था. इसलिए अब वह अपनी ऊर्जा बिजनेस को आगे ले जाने में लगाएंगी.
❤️🩹🙏🏽 pic.twitter.com/alsEqCAV4f
— Ananya Birla (@ananya_birla) May 6, 2024
बिजनेस के लिए म्यूजिक को कह दिया अलविदा
अनन्या बिड़ला ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे मुश्किल फैसला था. मगर, बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए यह जरूरी हो चुका था. दो तरह ध्यान लगाना असंभव हो चला था. इसके साथ ही उन्होंने अपने म्यूजिक कैरियर को अलविदा कह दिया है. अनन्या बिड़ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि म्यूजिक और बिजनेस को एक साथ चलाने से उन्हें परेशानी हो रही हो थी. मैं आपको बता नहीं सकती कि म्यूजिक छोड़ना कितना मुश्किल है. आप सभी ने मुझे जो प्यार दिया उसके लिए शुक्रिया.
उनके संगीत को पसंद करने वालों को शुक्रिया कहा
अनन्या बिड़ला ने कहा कि पिछले कुछ सालों में मैंने जो म्यूजिक बनाया उसे आप सभी ने पसंद किया. हो सकता है कि एक दिन आप अपने लोगों द्वारा बनाए जा रहे अंग्रेजी संगीत को और ज्यादा पसंद करेंगे. हमारे देश में बहुत टैलेंट है. एक बार फिर आपका शुक्रिया. अब संगीत से विदा लेने का सही समय आ गया है. अनन्या बिड़ला भारत की पहली संगीत कलाकार थीं, जिन्हें प्लेटनियम तमगा मिला.
स्वतंत्र माइक्रोफिन और इकाई असाई चलाती हैं अनन्या
कुमार मंगलम बिड़ला की बड़ी बेटी अनन्या बिड़ला ने माइक्रोफाइनेंस कंपनी स्वतंत्र माइक्रोफिन (Svatantra Microfin) और डिजाइन हाउस इकाई असाई (Ikai Asai) की स्थापना की थी. पिछले साल उन्हें आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) के बोर्ड में डायरेक्टर भी बनाया गया था. अनन्या ने अपने म्यूजिक कैरियर की शुरुआत साल 2016 में की थी.
ये भी पढ़ें
Tesla layoffs: एलन मस्क ने की एक और छंटनी, अबकी बार इन टीमों पर गिरी गाज