Industrial Investment: औद्योगिक निवेश हासिल करने में आंध्र प्रदेश ने मारी बाजी, राज्यों की लिस्ट में रहा सबसे ऊपर
Andhra Pradesh Top in Industrial Investment: देश को इस साल के पहले 7 महीनों में जितना औद्योगिक निवेश मिला है उसमें सबसे पहले स्थान पर आंध्र प्रदेश रहा है. ओडिशा दूसरे नंबर पर रहा है.
Industrial Investment: देश में तेजी से औद्योगिक निवेश बढ़ रहा है और खास बात ये है कि देश के दो राज्य कुल औद्योगिक निवेश में से 45 फीसदी हिस्सा हासिल कर रहे हैं. ये दो राज्य ओडिशा और आंध्र प्रदेश हैं और डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंड्स्ट्रियल एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) ने इसकी जानकारी दी है. इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट यानी औद्योगिक निवेश के मामले में दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश ने बाजी मार ली है. भारत को साल 2022 के पहले 7 महीनों में जितना इंडस्ट्रियल निवेश मिला है उसमें सबसे बड़ा हिस्सा आंध्र प्रदेश का रहा है. आंध्र प्रदेश की जगनमोहन रेड्डी नीत सरकार की ओर से ये जानकारी दी गई है.
DPIIT Report - जुलाई 2022
डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंड्स्ट्रियल एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) ने कहा है कि जुलाई 2022 के आखिर तक भारत को कुल 1,71,285 करोड़ रुपये का औद्योगिक निवेश मिला था. आंध्र प्रदेश ने इस लिस्ट में टॉप स्थान हासिल करते हुए कुल निवेश में से 40,361 करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया. आंध्र प्रदेश और ओडिशा दोनों राज्यो ने कुल निवेश में से 45 फीसदी हिस्सा हासिल करते हुए देश के बाकी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है.
आंध्र प्रदेश पहले तो ओडिशा दूसरे स्थान पर रहा
DPIIT के मुताबिक जुलाई 2022 की रिपोर्ट में दिया गया है कि भारत का वास्तविक औद्योगिक निवेश साल के पहले 7 महीनों में 1,71,285 करोड़ रहा. इसमें सबसे ज्यादा पैसा (40,361 करोड़ रुपये) आंध्र प्रदेश को मिला है और इसके बाद ओडिशा का नंबर है जिसको कुल निवेश में से 36,828 करोड़ रुपये मिले हैं.
जगनोहन रेड्डी कैबिनेट ने दी भारी निवेश प्रस्तावों को मंजूरी
इस रिपोर्ट के आने से पहले इस महीने की शुरुआत में आंध्र प्रदेश की जगनोहन रेड्डी सरकार की कैबिनेट ने राज्य में कुल 1,26,748 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है. इस निवेश के जरिए 40,330 लोगों को अगले सात सालों में नौकरी मिलने के अवसर पैदा करने का प्रबंध हो जाएगा.
ये भी पढ़ें
TATA Group: टाटा समूह की बिस्लेरी इंटरनेशनल में हिस्सा खरीदने की योजना, जानें क्या है प्लान
IPO: पिछले साल के मुकाबले कम आए आईपीओ पर दिया 50 फीसदी का रिटर्न, ये कंपनियां रहीं फायदे में