Anil Agrawal: वेदांता ने वित्त वर्ष 2024 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड का किया एलान, हर शेयर पर कंपनी देगी 18 रुपये
Vedanta Share Price: वेदांता ने वित्त वर्ष 2024 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी एक रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर के बदले 18.50 रुपये देगी.
Vedanta Share Price: अरबपति अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता ने 22 मई को बड़ा एलान किया है. कंपनी बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड 18.50 रुपये प्रति शेयर देने की मंजूरी दी है. इसका मतलब है कि एक रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर के बदले वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1850 फीसदी यानि 18.50 रुपये डिविडेंड दिया जाएगा.
कंपनी डिविडेंड के तौर पर शेयरधारकों में 6,877 करोड़ रुपये बांटेगी. बोर्ड की ओर से जारी एक सूचना में कहा गया है कि डिविडेंड के भुगतान के लिए डेट मंगलवार, 30 मई 2023 को रिकॉर्ड किया गया है. सोमवार को वेदांता कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.90 फीसदी दिन का उच्च स्तर 287.35 रुपये पर पहुंचकर बंद हुए थे.
वित्त वर्ष 2023 में कितने डिविडेंड जारी
कंपनी ने कहा कि अंतरिम डिविडेंड का भुगतान कानून के दायरे में रखकर किया जाएगा. 6 अप्रैल को मुंबई बेस्ड कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड का एलान किया था. कंपनी ने 20.05 रुपये प्रति शेयर पर डिविडेंड जारी करने की घोषणा की थी. वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनी ने कुल 101.50 रुपये प्रति शेयर का भुगतान किया था.
क्या होता है एक्स डिविडेंड
वेदांता के शेयर रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले एक्स-डिविडेंड पर ट्रेंड करेंगे. एक्स-डिविडेंड का मतलब है कि उस दिन से कंपनी के शेयर बिना डिविडेंड लाभ के कारोबार करने लगते हैं. इसका मतलब है कि इस दिन इसके शेयर खरीदने वालों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा. अगर कोई डिविडेंड का लाभ लेना चाहता है तो कम से कम एक दिन पहले इसके शेयर खरीदने होंगे.
कंपनी पर कितना है कर्ज
गौरतलब है कि वेदांता रिसॉर्स लिमिटेड (VRL), यूके बेस्ड वेदांता लिमिटेड Deutsche बैंक और अन्य ग्लोबल लेंडर्स जेपी मॉर्गन और बार्कले से 500 से 600 मिलियन डॉलर लोन के लिए बातचीत कर रहे हैं. वेदांता को वित्त वर्ष 2023 के चौथे तिमाही में 68 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा था. कंपनी के मुनाफे में भी बड़ी गिरावट हुई थी. कंपनी का कुल कर्ज करीब 44,500 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: शेयर बाजार में तेजी, 62,000 के ऊपर खुला सेंसेक्स, निफ्टी पहुंचा 18350 के पार