Vedanta Share Price: मशहूर उद्योगपति अनिल अग्रवाल की कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में ऐसा एलान कर दिया कि गुरुवार की सुबह से उसके शेयर रॉकेट हो गए. थ्री एम यानी माइंस, मिनरल और मेटल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता ने निवेशकों को डिविडेंड देने की तारीख देने की घोषणा की. इसके साथ ही गुरुवार को वेदांता लिमिटेड के शेयरों ने दो फीसदी की छलांग लगाई. कंपनी की ओर से कहा गया है कि अगले सप्ताह निवेशकों को इस वित्तीय वर्ष का अंतरिम डिविडेंड देने पर विचार किया जाएगा.
ज्ञात हो कि वेदांता इस वित्तीय वर्ष में अभी तक तीन डिविडेंड का भुगतान निवेशकों को कर चुकी है. इससे पहले मई में 11 रुपये, अगस्त में चार रुपये और सितंबर में 20 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया था. अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली इस कंपनी ने कुछ कारणों से अक्टूबर में अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने के लिए एक बैठक रद्द कर दी थी. पिछले एक साल में कंपनी कुल मिलाकर प्रति शेयर 46 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा कर चुकी है, जिससे इसका कुल डिविडेंड सालभर में प्रति शेयर 8.87 फीसदी हो चुका है. इसके अलावा वेदांता लिमिटेड ने 23 जुलाई, 2001 से अभी तक कुल 45 बार डिविडेंड की घोषणा की है.
सालभर में 107 फीसदी तक का मल्टीबैगर रिटर्न
गुरुवार की सुबह के कारोबार में वेदांता के शेयर 1.8 फीसदी बढ़कर बीएसई में 523.70 रुपये पर पहुंच गए. पिछले एक महीने के दौरान वेदांता के शेयर की कीमत में 13 फीसदी की तेजी आई है. इस बीच, पिछले एक साल में शेयर ने 107 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. दिसंबर 2023 में 243.70 रुपये के अपने 52 सप्ताह के सबसे निचले स्तर से शेयर में 115 फीसदी की वृद्धि हुई है. मेटल और माइंस कंपनी वेदांता लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का है.
16 दिसंबर को होगा डिविडेंड पर फैसला
वेदांता लिमिटेड ने बुधवार को शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में बताया कि डिविडेंड पर फैसला 16 दिसंबर को होने वाली बोर्ड की बैठक में होगा. इसके बाद 24 दिसंबर की बैठक में शेयधारकों का निर्धारण किया जाएगा कि किसे कितना डिविडेंड मिलेगा.
ये भी पढ़ें
SIP: SEBI ने दी राहत, तीन दिन पहले भी SIP कर सकेंगे कैंसिल, नहीं देना होगा बाउंस चार्ज
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)