Loksabha Election Mumbai: अनिल अंबानी ने मुंबई में डाला वोट, सुबह-सुबह लाइन में लगकर किया मतदान
Anil Ambani Vote: मुंबई में आज वोटिंग के दौरान उद्योगपति अनिल अंबानी सुबह-सुबह अपने इलाके के पोलिंग बूथ पहुंचे और अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल किया.
Anil Ambani Vote: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दिन आज मुंबई में वोटिंग चल रही है. यहां 5वें चरण में मुंबई की सभी 6 सीटों और मुंबई मेट्रोपॉलिटिन रीजन (MMR) की 4 सीटों पर मतदान हो रहा है. आज रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने भी सुबह-सुबह मुंबई में एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल किया और वोट दिया है. अनिल अंबानी सुबह 7 बजे के करीब ही अपनी गाड़ी से मतदान केंद्र पहुंच गए थे. वहां कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और वोट दिया.
मतदान केंद्र पर लाइन में लगे अनिल अंबानी
अनिल अंबानी ने वोट डालने के बाद बाहर अधिकारी से हाथ मिलाया और मीडिया फोटग्राफर के कहने के बाद मतदान की स्याही लगी अपनी उंगली के साथ तस्वीर खिंचाई. वोट देने से पहले वो मतदान केंद्र पर लाइन में लगे थे और वहां अपनी बारी का इंतजार करने के दौरान लोगों से बातचीत करते दिखाई दिए.
#WATCH | Industrialist Anil Ambani casts his vote at a polling booth in Mumbai, for the fifth phase of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/2CpXIZ6I0l
— ANI (@ANI) May 20, 2024
मुकेश अंबानी के छोटे भाई हैं अनिल अंबानी
अनिल अंबानी एशिया और देश के सबसे रईस शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे भाई हैं. अनिल अंबानी रिलायंस धीरूभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन हैं.
अब तक कई सिलेब्रिटीज ने डाला वोट
मुंबई में वोटिंग शुरू हुए एक घंटा बीत चुका है और अब तक कुछ सिलेबिट्रीज अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं. सुपरस्टार अक्षय कुमार, एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर और उनकी बहन जोया अख्तर ने भी वोट डाल दिया है.
शेयर बाजार में आज अवकाश
घरेलू शेयर बाजार में आज मुंबई में लोकसभा चुनाव के कारण अवकाश है और कई बिजनेसमैन के भी वोटिंग करने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंचने का अनुमान है. दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा भी मुंबईवासियों से अपील कर चुके हैं कि वो अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें