Reliance Power New Project: साल 2025 अनिल अंबानी के लिए बड़ा साल हो सकता है. बाजार में गिरावट के बीच उनकी कंपनी रिलायंस पावर से जुड़ी एक खबर ने निवेशकों के बीच हलचल पैदा कर दी है. दरअसल, कर्ज चुकाने के बाद नई शुरुआत की ओर कदम बढ़ा रहे अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड एक बड़ा निवेश करने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस पावर आंध्र प्रदेश में सोलर पावर प्लांट और सोलर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी. इस परियोजना से न केवल भारत के रिन्यूएबल एनर्जी लक्ष्यों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रिलायंस पावर को नई दिशा में मजबूती मिलेगी.
क्या है पूरा मामला
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस पावर की सहायक कंपनी रिलायंस एनयू संटेक प्राइवेट लिमिटेड ने 930 मेगावाट क्षमता वाले सोलर पावर प्लांट और 1,860 मेगावाट बैटरी स्टोरेज क्षमता के प्रोजेक्ट के लिए अनुबंध हासिल किया है. यह प्रोजेक्ट आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में स्थापित होगा और इसे एशिया का सबसे बड़ा सोलर और बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट बताया जा रहा है.
कंपनी विशाखापट्टनम के पास रामबिली औद्योगिक क्षेत्र में सोलर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए 6,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके लिए 1,500 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है. परियोजना पर काम जल्द शुरू होगा और अगले 24 महीनों में इसे चालू करने की योजना है.
रोजगार भी पैदा होगा
यह प्रोजेक्ट आंध्र प्रदेश में बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा करेगा. इसमें 1,000 स्थायी नौकरियां और लगभग 5,000 अस्थायी नौकरियां मिलने की संभावना है. कंपनी का दावा है कि यह प्रोजेक्ट सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर के बाद शुरू किया जाएगा.
आपको बता दें, पिछले कुछ वर्षों में दिवालियापन के दौर से गुजरने के बाद अनिल अंबानी ने अपने कर्ज का निपटारा शुरू कर दिया है. Verde Partners नामक फंड ने उनकी मदद की है और भविष्य की परियोजनाओं के लिए 500 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त इक्विटी का वादा किया है. इस नई शुरुआत से न केवल अनिल अंबानी की वापसी के संकेत मिलते हैं, बल्कि यह भारत के ऊर्जा क्षेत्र में बड़े बदलाव का हिस्सा बन सकती है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: चीन का 'सांप' लगा रहा शेयर बाजार की लंका! हर 12 साल में निगल जाता है अर्थव्यवस्था