Anil Ambani: रिलायंस कैपिटल के दूसरे दौर की नीलामी के लिए वोटिंग पूरी, इस दिन शुरू हो सकती है बोली
Reliance Capital: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल को खरीदने के लिए दूसरे राउंड की बोली लगाने से पहले लेंडर्स की वोटिंग पूरी हो चुकी है.
![Anil Ambani: रिलायंस कैपिटल के दूसरे दौर की नीलामी के लिए वोटिंग पूरी, इस दिन शुरू हो सकती है बोली Anil Ambani Reliance Capital Second Round bid will start from 16 January Know his Bidders Anil Ambani: रिलायंस कैपिटल के दूसरे दौर की नीलामी के लिए वोटिंग पूरी, इस दिन शुरू हो सकती है बोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/2664b0ffa9e02ec23bbb7fc9bf5dc6761673412971434330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Reliance Capital: बैंकक्रप्ट हो चुकी अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के दूसरे राउंड की ई-नीलामी (E- Auction) के लिए कर्जदातओं ने वोटिंग की है. रिपोर्ट के मुताबिक नीलामी 9,500 करोड़ रुपये से शुरू की जाएगी, जिसमें 8,000 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान शामिल होगा. बता दें कि पहले दौर की बोली 21 दिसंबर, 2022 को हुई थी, जिसका बेस प्राइस 6,500 करोड़ रुपये था.
रिलायंस कैपिटल के नीलामी (Auction Of Reliance Capital) के लिए वोटिंग सोमवार को शुरू हुआ था और यह मंगलवार दोपहर को खत्म हुआ. नीलामी 16 जनवरी 2023 को हो सकती है. साथ ही पहले राउंड में हुए बोली को भी मान्य रखा जाएगा, जिस कारण कोई भी बोलीदाता अपना बिड प्राइस बढ़ा सकता है.
टोरंट (Torrent) और हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) के अलावा दूसरे राउंड की बोली में अन्य बोलीदाता को मौका मिलेगा. रिलायंस कैंपिटल को खरीदने के लिए Cosmea-Piramal कंसोर्टियम और ओकट्री कैपिटल के पास बोली लगाने का यह नया अवसर है. हालांकि एक लेंडर का कहना है कि पहले राउंड में कम बोली लगाने वाले इन बोलीदाताओं के अधिक बोली लगाने की संभावना कम है.
दूसरे दौर की नीलामी पर रोक की मांग
टोरंट इंवेस्टमेंट्स ने नेशलन कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में रिलायंस कैपिटल के दूसरे दौर की मतदान प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की थी. हालांकि एनसीएलटी ने टोरंट को अंतिरिम राहत देने के से इनकार कर दिया है. बता दें कि टोरंट ने रिलायंस कैपिटल के लिए सबसे अधिक बोली लगाई थी, लेकिन बाद में हिंदुजा ने अपने बिडिंग प्राइस में सुधार कर टोरंट से ज्यादा की पेशकश की थी. इसी को लेकर इन दो कंपनियों में विवाद जारी है.
पहले राउंड में रिलायंस कैपिटल के लिए बोली
21 दिसंबर को रिलायंस कैपिटल के लिए टोरेंट ने 8,640 करोड़ रुपये की अधिकतम बोली लगाई थी, जिसके बाद हिंदुजा ग्रुप ने 8,110 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. ई-नीलामी के एक दिन बाद हिंदुजा ने अपनी बोली को संशोधित कर 8,110 करोड़ रुपये से 9,000 करोड़ रुपये कर दिया था, जिसमें 8,750 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान शामिल था.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)