Anil Ambani Reliance Group Update: अनिल अंबानी (Anil Ambani) की रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियां रिलायंस पावर (Reliance Power) और रिलायंस इंफ्रास्च्रक्चर (Reliance Infrastruture) के स्टॉक में सोमवार 18 नवंबर 2024 के कारोबारी सत्र में बड़ी तेज आ सकती है. रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के कर्ज मुक्त होने के बाद अब समूह अपने कारोबार को धार देने के लिए बड़ी रणनीति पर काम करने जा रही है जिससे अनिल अंबानी के स्वामित्व वाले रिलायंस समूह के अच्छे दिन वापस लौट सके. रिलायंस समूह ने साल 2030 तक समूह के ग्रोथ को गति देने के लिए रिलायंस ग्रुप कॉरपोरेट सेंटर (Reliance Group Corporate Centre) की स्थापना की है.
अनिल अंबानी का मास्टरस्ट्रोक
स्टॉक एक्सचेंज के पास फाइल किए गए रेग्यूलेटरी फाइलिंग में रिलायंस ग्रुप ने बताया कि समूह ने विजन 2030 तक के ग्रोथ स्ट्रैटजी को ध्यान में रखते हुए रिलायंस ग्रुप कॉरपोरेट सेंटर को लॉन्च किया है. ये कॉरपरेट सेंटर रणनीतिक हब के तौर पर कार्य करेगा जो समूह की कंपनियों को नए अवसर के साथ नई टेक्नोलॉजी को अपनाने के लिए मार्गदर्शन करेगा. रिलायंस ग्रुप कॉरपोरेट सेंटर (RGCC) की कोर टीम में समूह के दिग्गजों को शामिल किया गया है जिसमें सतीश सेठ, पुनीत गर्ग और के राजा गोपाल शामिल हैं जिसके कुल अनुभवों को मिला दें तो इनके पास 100 वर्षों का मैनेजमेंट का अनुभव है और इसमें से 50 साल इन्होंने रिलायंस समूह के साथ बिताए हैं. सतीश सेठ और पुनीत गर्ग अलग अलग लीडरशिप पोजीशन पर रिलायंस ग्रुप में दो दशक से ज्यादा समय बिताए हैं. पुनीत गर्ग फिलहाल रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के सीईओ हैं जबकि के राजा गोपाल छह वर्षों से रिलायंस पावर के साथ जुड़े हुए हैं. उनके पास पावर सेक्टर में 27 सालों का अनुभव है. ग्रुप कंपनियों से दूसरे प्रमुखों को भी रिलायंस ग्रुप कॉरपोरेट सेंटर में शामिल किया जाएगा.
समूह की सफलता को मिलेगा आकार
रिलायंस समूह के प्रवक्ता ने समूह के इस फैसले पर अपने बयान में कहा, हम रिलायंस ग्रुप कॉरपोरेट सेंटर में व्यापक स्पेक्ट्रम के एक्सपर्ट्स वाले पेशेवर अनुभवी लोगों की टीम को पेश करते हुए बेहद रोमांचित हैं. इस रणनीतिक कदम के जरिए इन लीडर्स के अनुभवों का उपयोग करते हुए, इंडस्ट्री की चुनौतियों से निपटने के साथ नए अवसरों को भूनाते हुए ग्रुप के भविष्य के विकास को तेज करना है. उन्होंने कहा, रिलायंस ग्रुप कॉरपोरेट सेंटर हमारे समूह की सफलता के अगले चरण को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
कर्ज मु्क्त हुई अनिल अंबानी की कंपनियां
रिलायंस ग्रुप ने बताया कि हाल के दिनों में रिलायंस इंफ्ररास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर कर्ज मुक्त कंपनियां बन गई है और इन कंपनियों ने अपने विस्तार के लिए नई योजनाएं बनाई है. रिलायंस पावर ने भूटान में 1270 मेगावाट के रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट हासिल किया है. वहीं रिलायंस इंफ्रास्क्चर ने अपनी सब्सिडियरी रिलायंस डिफेंस के माध्यम से महाराष्ट्र के रत्नागिरी में 1000 एकड़ में छोटे हथियार, विस्फोटक का मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने जा रही है. समूह के मुताबिक इस अति महात्वाकांक्षी योजना को सपोर्ट करने के लिए कंपनी 17600 करोड़ रुपये का फंड जुटाने जा रही है.
ये भी पढ़ें