अनिल अंबानी के कंपनी के शेयरों में आई 36 फीसदी की गिरावट, जानिए इसके पीछे का कारण
Reliance Infra Lower Circuit: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में गिरावट का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा. जानते हैं इसके पीछे क्या कारण है.
Reliance Infra Share Lower Circuit: दिग्गज बिजनेसमैन अनिल अंबानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले ही है. कर्ज में डूबी अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infra) के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है और कंपनी के शेयर एक दिन में ही 20 फीसदी तक धड़ाम होने के साथ 181.95 रुपये पर पहुंच गए थे. इससे पहले पिछले ट्रेडिंग सेशन यानी बुधवार को कंपनी के शेयर 20 फीसदी तक गिर गए थे. इससे पहले कंपनी के शेयर 227.40 पर बुधवार को बंद हुए थे. पिछले दो कारोबारी सेंशन में कंपनी के शेयर करीब 36 फीसदी तक टूट गए है.
क्यों गिरे कंपनी के शेयर
बुधवार को अनिल अंबानी को सुप्रीम कोर्ट ने तगड़ा झटका देते हुए 8,000 करोड़ रुपये के आर्बिट्रल अवार्ड को रद्द कर दिया था. अपने पुराने फैसले को पलटते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) को बड़ी राहत देते हुए कहा कि रिलायंस इंफ्रा की सहयोगी कंपनी दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड रिलायंस इंफ्रा को 8,000 करोड़ रुपये देने के लिए बाध्य नहीं है. पहले यह आर्बिट्रल अवार्ड अनिल अंबानी की सहयोगी कंपनी के पक्ष में था. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद से ही कंपनी के शेयरों में बिकवाली का दौर शुरू हो गया था और बुधवार को कंपनी के शेयर गिरकर 227.40 रुपये पर बंद हुए थे.
रिलायंस पावर के शेयरों में भी आई गिरावट
अनिल अंबानी की एक और कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा था और यह गिरकर 26.93 रुपये पर पहुंच गए थे. फिलहाल कंपनी के शेयर पिछले ट्रेडिंग सेशन के मुकाबले 3 फीसदी गिरकर 27.40 रुपये पर पहुंच गए हैं.
इससे पहले बुधवार को भी कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा था और यह शेयर 28.34 रुपये पर बंद हुए थे. शेयरों में आई गिरावट से कंपनी को बड़ा झटका लगा है. इससे पहले पिछले कुछ महीनों से कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही थी. इस तेजी कंपनी द्वारा निपटाए गए कर्जों के बाद देखने को मिल रही थी.
ये भी पढ़ें-
वीकेंड पर भी छुट्टी लेना नहीं पसंद करते थे बिल गेट्स, फिर इस शख्स ने बदल दी सोच