Anil Ambani Update: अनिल अंबानी की डिफेंस कंपनी बनाएगी विस्फोटक, गोला-बारूद और छोटे हथियार, 10000 करोड़ रुपये करेगी निवेश
Reliance Defence Limited: रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सब्सिडियरी रिलायंस डिफेंस लिमिटेड हथियार बनाने के लिए प्रोजेक्ट लगाएगी जिसपर 10 वर्षों में 10000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.
Reliance Infrastructure Share Price: अनिल अंबानी (Anil Ambani) की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) ने एलान किया है कि सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस डिफेंस लिमिटेड (Reliance Defence Limited) महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक्सप्लोसिव्स (Explosives), गोला-बारूद (Ammunition) और छोटे हथियार (Small Arms) बनाने के लिए सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड प्रोजेक्ट (Largest Integrated Project) लगाएगी.
स्टॉक एक्सचेंजों के पास फाइल किए गए रेगुलेटरी फाइलिंग में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने बताया कि कंपनी को धीरुभाई अंबानी डिफेंस सिटी (Dhirubhai Ambani Defence City) बनाने के लिए महाराष्ट्र के रत्नागिरी के वाटड इंडस्ट्रियल एरिया में 1000 एकड़ जमीन आवंटित किया गया है. इसी धीरुबाई अंबानी डिफेंस सिटी में (DADC) में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रमोटड कंपनी रिलायंस डिफेंस लिमिटेड एक्सप्लोसिव्स, गोला-बारूद और छोटे हथियार बनाने के लिए प्रोजेक्ट लगाएगी.
गोला बारूद रेंज में छोटे, मध्यम और बड़े कैलिबर और टर्मिनली गाइडेड म्यूनिशन (Terminally Guided Munition) शामिल है. छोटे हथियार के पोर्टफोलियो में सिविल और मिलिट्री दोनों ही के एक्सपोर्ट मार्केट्स को टारगेट किया जाएगा. कंपनी ने बताया कि अगले 10 वर्षों में इस प्रोजेक्ट पर 10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने बताया कि दुनिया की छह दिग्गज डिफेंस कंपनियों के साथ प्रोजेक्ट के लिए संभावित ज्वाइंट वेंचर प्रस्तावित है.
रिलायंस के पास मिहान, नागपुर, महाराष्ट्र में दो दिग्गज डिफेंस कंपनी फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन (Dassault Aviation) और थेल्स (Thales) के साथ सफल ज्वाइंट वेंचर किया है. डसॉल्ट रिलायंस एयरोस्पेस लिमिटेड (DRAL)और थेल्स रिलायंस डिफेंस सिस्टम (TRDS) अपने प्रोडक्शन का 100 फीसदी एक्सपोर्ट करती है. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने बताया कि अपने सब्सिडियरी के जरिए कंपनी 1000 करोड़ रुपये के डिफेंस इक्वीपमेंट एक्सपोर्ट कर चुकी है.
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सब्सिडियरी कंपनियां जय आर्मामेंट्स लिमिटेड (Jai Armaments Limited) और रिलायंस डिफेंस लिमिटेड (Reliance Defence Limited) को भारत सरकार से हथियार और गोला बारुद बनाने के लिए पहले से लाइसेंस मिला हुआ है. बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने ये जानकारी दी है. इससे पहले रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का स्टॉक 5 फीसदी की गिरावट के साथ 254.55 रुपये पर क्लोज हुआ है.
ये भी पढ़ें