मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) के लिए इस हफ्ते की शुरुआत अच्छी रही. सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) के बैन और पब्लिक नोटिस के बाद, अब दिल्ली हाईकोर्ट से उनकी कंपनी को राहत मिली है.


दरअसल, मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर को मिले SECI के नोटिस पर रोक लगा दी है. इस खबर के बाद से ही रिलायंस पावर के शेयर स्टॉक मार्केट में धमाल मचाए हुए हैं.


क्या था पूरा मामला


दरअसल, नवंबर महीने की शुरुआत में रिलायंस पावर ने बताया था कि उसे सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) से एक नोटिस मिला है, जिसमें कंपनी को निर्देश दिया गया है कि कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों को संगठन द्वारा जारी किए जाने वाले सभी भविष्य के टेंडरों में भाग लेने से 3 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.


कंपनी पहुंच गई थी हाईकोर्ट


सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बैन और पब्लिक नोटिस के बाद रिलायंस पावर दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गई और SECI नोटिस को चुनौती दी. अब मंगलवार यानी 26 नवंबर 2024 को मामले पर ताजा अपडेट आया. रिलायंस पावर ने मंगलवार को बताया कि हाईकोर्ट ने नोटिस पर रोक लगा दी है. कोर्ट से राहत मिलने के बाद आर पावर के शेयरों में लगातार तेजी देखनो को मिल रही है. मंगलवार को भी इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा था और आज यानी बुधवार को भी इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है.


क्या फिर 53 रुपये पहुंचेगी कीमत?


3 अक्तूबर 2024 को रिलायंस पावर के एक शेयर की कीमत 53.64 पैसे पहुंच गई थी. इसके बाद से ये गिरना शुरू हुआ और 34.13 रुपये तक आ गया. हालांकि, अब मंगलवार से इस शेयर में फिर से तेजी देखने को मिल रही है. रिलायंस पावर के फंडामेंटल्स की बात करें तो इसका मार्केट कैप 15,377 है. वहीं शेयर का आरओसीई 1.43 फीसदी है. जबकि, आरओई माइनस 17.5 फीसदी है. शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है और बुक वैल्यू 35.8 रुपये है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें: Adani News: आंध्र प्रदेश सरकार अडानी कंपनियों के साथ पावर पर्चेंज एग्रीमेंट को डाल सकती है होल्ड पर, 3 विकल्पों पर कर रही विचार