Anil Ambani Stock: अनिल अंबानी के दिन पलटते नजर आ रहे हैं और उनकी कंपनियों के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है जो निवेशकों के साथ-साथ शेयर बाजार के विशेषज्ञों को भी हैरान कर रहा है. आज भी अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) की 2 कंपनियों के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. ये शेयर हैं रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर जिसके शेयरों में उछाल से निवेशकों को अच्छी कमाई करने की उम्मीद मिल रही है. रिलायंस पावर के शेयर में आज भी अपर सर्किट लगा हुआ है और इसके दम पर कहा जा सकता है कि अब रिलायंस पावर के शेयर अपने निवेशकों के लिए मालामाल बनाने का जरिया बन रहे हैं. आज रिलायंस पावर का शेयर 51.09 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
रिलायंस पावर के शेयरों में लगातार उछाल
रिलायंस पावर के शेयरों में लगातार उछाल देखा जा रहा है और एक महीने में ये शेयर 69.79 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दे चुका है. वहीं अगर बीते 5 दिनों की बात करें तो ये 23.26 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिला चका है. 5 दिन पहले बुधवार, 25 सितंबर को ये शेयर 41.45 रुपये प्रति शेयर पर था और आज इसमें 51.09 रुपये का लेवल देखा जा चुका है.
अनिल अंबानी की दूसरी कंपनी के स्टॉक भी चढ़ रहे ऊपर
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में आज 1-1.5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और रिलायंस पावर के बाद ये दूसरा स्टॉक है जो बढ़त की राह पर है. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की आज बोर्ड बैठक भी है और इसमें अहम फैसलों पर मुहर लगने की उम्मीद है.
आखिर क्यों चढ़ रहे रिलायंस पावर के शेयर
रिलायंस पावर के शेयरों में तेजी के पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि इसने विदर्भ इंडस्ट्रीज के लिए गारंटर के रूप में अपनी जिम्मेदारियों के निपटान की घोषणा कर दी है. कंपनी ने हाल ही में ऐलान किया कि एक्सचेंजों को ये जानकारी दी जा चुकी है कि उसने लगभग 3900 करोड़ की राशि के निपटान को पूरी तरह खत्म कर दिया है.
लार्ज स्केल बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट को लेकर भी रिलायंस पावर के एक ऐलान को लेकर बाजार और निवेशकों में उत्साह देखा जा रहा है. इस प्रोजेक्ट में 500 मेगावॉट/1000 MWh के पावर को लेकर दावा किया गया है.
सभी खबरों के दम पर रिलायंस के शेयर ऊपर
इन्हीं सब खबरों का असर है कि रिलायंस पावर के शेयरों में आजकल तेजी का दौर चल रहा है और शेयरों में लगातार 5 फीसदी का अपर सर्किट लगता जा रहा है और आज तो शेयर में 5 फीसदी की उछाल के साथ ही फिर अपर सर्किट लगा है. शेयर में 2.43 रुपये या 4.99 फीसदी की उछाल के साथ 51.09 रुपये पर ट्रेड देखा जा रहा है और कई दिनों की तेजी का सिलसिला जारी है.
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार में मंगल शुरुआत के बाद लौटी तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट