Anil Ambani Stocks: मंगलवार 22 अक्टूबर, 2024 को अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) ने ये एलान किया कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस डिफेंस लिमिटेड (Reliance Defence Limited) (Explosives), गोला-बारूद (Ammunition) और छोटे हथियार (Small Arms) बनाएगी. और इसका असर बुधवार के सेशन में अनिल अंबानी के स्टॉक्स पर देखने को मिला है. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ((Reliance Infrastructure Share Price) और रिलायंस पावर (Reliance Power Share Price) के शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते दोनों ही स्टॉक्स में अपर सर्किट लग गया है. 


रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के स्टॉक में 5 फीसदी के उछाल के बाद अपर सर्किट लग गया है और शेयर 12.70 रुपये या 5 फीसदी के उछाल के साथ 267.25 रुपये पर जा पहुंचा है. रिलायंस पावर का शेयर 1.92 रुपये या 5 फीसदी के उछाल के साथ 40.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है. हाल के दिनों में रिलायंस इंफ्रा के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है. 2024 में स्टॉक ने 28 फीसदी, एक साल में 53 फीसदी, 2 वर्ष में 92 फीसदी और 5 वर्ष में 900 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. रिलायंस पावर के शेयर ने 2024 में 73 फीसदी, एक साल में 140 फीसदी और 5 वर्ष में 1100 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.    


हाल के दिनों में अनिल अंबानी से जुड़ी दोनों ही कंपनियां खबरों में रही हैं. सितंबर 2024 में रिलायंस पावर ने कहा था कि कंपनी पूरी तरह डेट-फ्री हो चुकी है. रिलायंस पावर ने विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड के गारेंटर के तौर पर उसपर बकाये 3872.04 करोड़ रुपये कर्ज को चुका दिया था. तो रिलायंस इंफ्रा ने 3831 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाते हुए कहा था कि अब कंपनी पर केवल 475 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है. 


2 अक्टूबर, 2024 को रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) ने ये एलान किया कि कंपनी भूटान (Bhutan) में 1270 मेगावाट के बिजली प्रोडक्शन के लिए सोलर (Solar) और हाइड्रोपावर (Hydropower Project) प्रोजेक्ट्स लगाएगी. भूटान में क्लीन और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में निवेश के लिए रिलायंस ग्रुप ने रिलायंस एंटरप्राइजेज (Reliance Enterprises) के नाम से नई कंपनी भी बनाई है. 


अब अनिल अंबानी की कंपनी ने ये एलान किया है कि विस्फोटक,  गोला-बारूद और छोटे हथियार बनाने के लिए सबसे महाराष्ट्र के रत्नागिरी में 10000 करोड़ रुपये के निवेश से बड़ी इंटीग्रेटेड प्रोजेक्ट (Largest Integrated Project) लगाएगी. इसी एलान के बाद समूह के दोनों ही लिस्टेड स्टॉक पर निवेशक टूट पड़े हैं. 


ये भी पढ़ें 


Anil Ambani Update: अनिल अंबानी की डिफेंस कंपनी बनाएगी विस्फोटक, गोला-बारूद और छोटे हथियार, 10000 करोड़ रुपये करेगी निवेश