(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Small Cap Stocks: 5 साल में 700 फीसदी चढ़ा इस कंपनी का शेयर, स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट जारी
Anjani Foods Ltd ने 21 अक्टूबर 2022 को 95 करोड़ के मार्केट कैप वाली बीएसई लिस्टेड कंपनी के इक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है.
Debt Free Small Cap Companies In India 2022 : अंजनी फूड्स लिमिटेड (Anjani Foods Ltd) के निदेशक मंडल ने स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दी है. कंपनी बोर्ड ने 21 अक्टूबर 2022 को स्टॉक विभाजन के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है. इस कंपनी ने पहले ही 5:1 के रेशो (Ratio) में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी है. स्टॉक स्प्लिट के तहत कंपनी अपने शेयरों को विभाजित करती है.
सब-डिवीजन के लिए रिकॉर्ड तय
बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एक्सचेंज के ट्रेडिंग मेंबर को सूचित किया है कि अंजनी फूड्स लिमिटेड ने 21 अक्टूबर 2022 को 95 करोड़ के मार्केट कैप वाली बीएसई (BSE) लिस्टेड कंपनी के इक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है.”
ऐसे होगा विभाजन
आपको बता दें कि स्टॉक स्प्लिट बारे में भारतीय स्टॉक मार्केट एक्सचेंजों (Indian Stock Market Exchanges) को सूचित करते हुए, अंजनी फूड्स लिमिटेड का कहना है कि सेबी (एलओडीआर) 2015 के नियम 42 के अनुसार शुक्रवार यानी 21 अक्टूबर, 2022 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है. शेयरधारकों के लिए 10/- रुपये के इक्विटी शेयरों के स्प्लिट / सब-डिवीजन 2/- रुपये के पांच (5) इक्विटी शेयरों में के होगी.
निवेशकों को 700 फीसदी मुनाफा
आपको बता दे कि पिछले 1 साल में, अंजनी फूड्स के शेयर जून 2022 से बिकवाली के दौर से गुजर रहे हैं . पिछले 6 महीनों में स्टॉक ने तेज उछाल दिखाया है और इस अवधि में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की है. हालांकि, यह स्मॉल-कैप स्टॉक उन शेयरों में से एक है, जिन्होंने पिछले 5 सालो में अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है. यह स्मॉल-कैप स्टॉक पिछले 5 वर्षों में लगभग 21 रुपये के स्तर से बढ़कर 171.50 रुपये प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है, इसमें शेयरधारकों को लगभग 700 प्रतिशत रिटर्न मिलता है .
क्या होता है शेयर स्प्लिट
मालूम हो कि कोई कंपनी अपने शेयरों को 2 हिस्से में विभाजित करती है, तो शेयरधारकों को उसके पास मौजूद हर एक शेयर के लिए एक अतिरिक्त शेयर मिलता है. इससे निवेशकों के पास पहले से मौजूद शेयरों की संख्या दोगुनी हो जाती है. निवेश के वैल्यू पर इससे कोई असर नहीं पड़ता है, क्योंकि दो हर एक शेयरों को दो शेयरों में स्प्लिट करने से हर एक शेयर का वैल्यू आधा हो जाता है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें-