Nirmala Sitharaman: केरल की 26 वर्षीय सीए एना सेबेस्टियन पेराइल (Anna Sebastin Perayil) की दुखद मौत से पूरा देश हैरान है. अर्नस्ट एंड यंग इंडिया (Ernst & Young India) के पुणे ऑफिस में काम करने वाली एना की मौत कंपनी द्वारा तथाकथित रूप से ज्यादा काम देने के चलते हुई थी. इस मसले पर अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) भी निशाने पर हैं. विपक्षी दल और सोशल मीडिया पर उनके बयान को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. इसके बाद वित्त मंत्री को सफाई भी देनी पड़ी है. 


निर्मला सीतारमण ने कहा- एना पर नहीं था उनका बयान  


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आंतरिक शक्ति और आध्यात्मिकता पर उनका बयान चेन्नई की एक यूनिवर्सिटी में बने मेडिटेशन हॉल और पूजा स्थल को लेकर था. इसे स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए बनाया गया है. वित्त मंत्री ने छात्रों से आंतरिक शक्ति विकसित करने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि एना की मौत का हम सभी को दुख है. मैंने संस्थानों और परिवारों से अपील की थी कि वह अपने बच्चों की मदद करें. मेरा मकसद किसी भी तरह से पीड़िता को शर्मसार करने का नहीं था. 


वित्त मंत्री को सिर्फ अडानी और अंबानी का दर्द आता है समझ


वित्त मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा था कि आप ईश्वर पर भरोसा रखें और अनुशासन सीखें. इससे आपकी आत्मशक्ति और आंतरिक शक्ति में इजाफा होगा. हालांकि, उनका यह बयान सोशल मीडिया पर कई लोगों ने एना सेबेस्टियन की मौत से जोड़ दिया. इसके बाद उनकी असंवेदनशील होने के लिए आलोचना की जाने लगी. राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने लिखा कि एना के अंदर आंतरिक शक्ति थी. वह दबाव झेल सकती थी. मगर, जहरीले वर्क कल्चर और ज्यादा काम के चलते उसकी मौत हुई. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने लिखा कि वित्त मंत्री को सिर्फ अडानी और अंबानी का दर्द समझ में आता है. मेहनत से नौकरी कर रहे एना जैसी युवाओं की पीड़ा उन्हें समझ नहीं आएगी.






लेबर मिनिस्ट्री द्वारा की जा रही एना की मौत की जांच 


इस मसले पर लेबर मिनिस्ट्री (Labour Ministry) द्वारा जांच की जा रही है. साथ ही नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) ने भी रविवार को देश में काम कर रहीं कंपनियों को अपनी पॉलिसी ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाने के निर्देश दिए थे. एना की मां अनीता ऑगस्टीन (Anita Augustine) और पिता सिबी जोसेफ (Sibi Joseph) ने बेटी की मौत के लिए ईवाई इंडिया (EY India) के ओवरवर्क को जिम्मेदार ठहराया था. इस मामले पर ईवाई इंडिया और कंपनी के चेयरमैन राजीव मेमानी (Rajiv Memani) ने माफी भी मांगी है.





ये भी पढ़ें 


Anna Sebastian Death: एना की मौत से सुधरेंगी भारतीय कंपनियां? NHRC ने कहा- कर्मचारियों के हिसाब से बनाएं कल्चर