Jeevan Pramaan Patra: कैसे मिलेगा PPO नंबर? जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए है बेहद जरूरी
PPO Number: अगर आप पेंशन होल्डर हैं और आपको अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना है तो इसके लिए पीपीओ नंबर होना आवश्यक है. आइए जानते हैं कैसे आप इसे पा सकते हैं.
How to Find PPO Number: हर साल देशभर के करोड़ों पेंशन प्राप्त करने वाले लोगों को अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना पड़ता है. इसके लिए सरकार ने अक्टूबर और नवंबर का महीना तय किया है. वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए सरकार ने डिजिटल तरीके से भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा देती है.
PPO नंबर है बेहद जरूरी
इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पेंशन प्राप्त करने वाले लोग केवल आधार नंबर, नाम, मोबाइल नंबर और पेंशन पेमेंट ऑर्डर (Pension Payment Order) के जरिए आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन की मदद से लाइफ सर्टिफिकेट को आसानी से जमा कर सकते हैं, लेकिन कई बार लोग पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) नंबर भूल जाते हैं. ऐसे में उन्हें अपने पेंशन स्टेटस चेक करने से लेकर जीवन प्रमाण पत्र जमा करने तक में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में एंप्लाई प्रॉविडेंट फंड (Employee Provident Fund) के तहत एंप्लाई पेंशन स्कीम के पेंशन होल्डर को 12 डिजिट का एक यूनिक नंबर मिलता है. कई बार लोग इस नंबर को भूल जाते हैं. अगर आप भी अपना पीपीओ नंबर प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको इसका आसान प्रोसेस बता रहे हैं.
PPO नंबर प्राप्त करने का आसान तरीका
- सबसे पहले इसके लिए www.epfindia.gov.in पर विजिट करें.
- आगे ऑनलाइन सर्विस पर जाकर पेंशनर पोर्टल पर क्लिक करें.
- इसके बाद यहां आपको पीपीओ नंबर पर क्लिक करें.
- फिर यहां आपको PPO नंबर पता करने के लिए अपना बैंक अकाउंट नंबर या पीएफ नंबर दर्ज करना होगा.
- इसके कुछ मिनट में ही आपके स्क्रीन के सामने पीपीओ नंबर और Member ID दर्ज करना होगा.
Digilocker से भी प्राप्त कर सकते हैं PPO नंबर-
- सबसे पहले आप https://digilocker.gov.in पर विजिट करें.
- आगे UAN सर्विसेज पर क्लिक करके UAN नंबर दर्ज करें.
- आगे Get Documents पर क्लिक करके पेंशन सर्टिफिकेट को चुनें.
- आगे ई-पीपीओ की लिस्ट मौजूद होगी. अब डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करके आसानी से PPO नंबर प्राप्त कर लें.
ये भी पढ़ें-