देश के सबसे अमीर व्यक्तियों और सबसे प्रमुख उद्योगपतियों में एक गौतम अडानी सीमेंट उद्योग में एक नया धमाका कर सकते हैं. सीमेंट उद्योग में उतरने के बाद देखते-देखते पहली पंक्ति में पहुंचने वाले गौतम अडानी के सामने एक नई डील का मौका आया है. अगर ये डील हो जाती है तो सीमेंट उद्योग में गौतम अडानी और उनके अडानी समूह की उपस्थिति पहले से मजबूत हो जाएगी.


ओरिएंट सीमेंट से मिला है ऑफर


ईटी की एक रिपोर्ट की मानें तो अडानी समूह को ओरिएंट सीमेंट से ऑफर मिला है. रिपोर्ट में मामले से जुड़े लोगों के हवाले से बताया गया है कि उद्योगपति सीके बिड़ला ने ओरिएंट सीमेंट में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए गौतम अडानी से संपर्क किया है. इससे पहले सीके बिड़ला को अन्य कंपनियों से ऑफर मिले हैं, लेकिन उन्हें वैल्यूएशन को लेकर सहमति नहीं बन पाने के चलते रिजेक्ट किया जा चुका है.


अडानी कर चुके हैं ये बड़ी डील


अगर अडानी समूह और ओरिएंट सीमेंट के बीच डील पर बात बन जाती है तो यह कुछ ही महीनों के भीतर सीमेंट इंडस्ट्री की एक नई बड़ी डील होगी. इससे पहले भी सीमेंट इंडस्ट्री में संतुलन को बदलने वाली डील अडानी ने ही की थी, जब समूह ने होलसिम के भारतीय कारोबार का अधिग्रहण किया था. अडानी और होलसिम की डील पिछले साल सितंबर में पूरी हुई थी. 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा की डील में अडानी समूह के हिस्से एसीसी और अंबुजा सीमेंट आई थी. उसके बाद अडानी समूह ने इसी साल अगस्त में सांघी इंडस्ट्रीज के सीमेंट बिजनेस का अधिग्रहण पूरा किया है.


अब अडानी से आगे सिर्फ एक नाम


सीमेंट इंडस्ट्री की बात करें तो अभी भारत में अडानी समूह से आगे सिर्फ अल्ट्राटेक सीमेंट है. अल्ट्राटेक सीमेंट के पास अभी सालाना 140 मिलियन टन के उत्पादन की क्षमता है, जबकि सालाना 70 मिलियन टन के उत्पादन की क्षमता के साथ अडानी दूसरे नंबर पर हैं. अडानी समूह की योजना है कि साल 2028 तक सीमेंट के कुल उत्पादन को बढ़ाकर 140 मिलियन टन प्रति वर्ष किया जाए. ओरिएंट सीमेंट के अधिग्रहण की डील से अडानी को अपना यह लक्ष्य पाने में मदद मिल सकती है.


इन बाजारों में ओरिएंट की हिस्सेदारी


पूरे देश के हिसाब से देखें तो सीमेंट इंडस्ट्री में अल्ट्राटेक और अडानी के अलावा जेके सीमेंट और श्री सीमेंट जैसी कंपनियां भी पहली कतार में शामिल हैं. वहीं ओरिएंट सीमेंट को देखें तो इसके पास कई राज्यों में बड़ी बाजार हिस्सेदारी है. कंपनी महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में बड़ी हिस्सेदारी पर काबिज है. मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, गुजरात और छत्तीसगढ़ में भी कंपनी के पास अच्छी हिस्सेदारी है. अभी कंपनी की कुल क्षमता करीब 8 मिलियन टन सालाना सीमेंट के उत्पादन की है. यह सांघी इंडस्ट्रीज की 6.1 मिलियन टन सालाना की क्षमता की तुलना में ज्यादा है, जिसे अडानी समूह की अंबुजा सीमेंट ने खरीदा है.


हालांकि अभी इस प्रस्तावित डील के बारे में आधिकारिक तौर पर न तो अडानी समूह की ओर से कोई टिप्पणी की गई है, न ही ओरिएंट सीमेंट ने कोई आधिकारिक जानकारी दी है.


ये भी पढ़ें: बिजली-बत्ती गुल होने का खतरा? कोयले से काले हो सकते हैं त्योहार, परेशानी बढ़ाने वाले हैं ये आंकड़े