करीब ढाई दशक बाद बैंकों का संकट (Banking Crisis) फिर से दुनिया को आर्थिक मंदी की ओर धकेल रहा है. एक के बाद एक बैंक इस संकट के आगे घुटने टेकते जा रहे हैं. अमेरिका में कई बैंक इस संकट का शिकार बन चुके हैं और दुनिया के सबसे पुराने बैंकों में से एक क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) इसकी भेंट चढ़ चुका है. हालात ऐसा है कि कोलैप्स होने वाले बैंकों की लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है.
एक महीने में 90 फीसदी डाउन
ताजा मामले में अमेरिका का एक और क्षेत्रीय बैंक बर्बाद होने की दहलीज पर जा पहुंचा है. हम बात कर रहे हैं कि अमेरिका के प्रमुख क्षेत्रीय बैंकों में से एक पैसिफिक वेस्टर्न बैंक (Pacific Western Bank) की, जिसके शेयरों में बीते दिनों 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार के कारोबार में पैसिफिक वेस्टर्न बैंक की होल्डिंग कंपनी पैकवेस्ट बैंकॉर्प (PacWest Bancorp) के शेयरों के भाव में 52 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. 8 मार्च से अब तक इस शेयर का भाव करीब 90 फीसदी कर चुका है.
चपेट में आए ये बैंकिंग शेयर
पैकवेस्ट बैंकॉर्प के शेयरों में आई इस भारी गिरावट के बाद इन्वेस्टर्स समेत आम लोगों को भी डर सता रहा है कि मौजूदा बैंकिंग संकट अन्य बैंकों को भी डूबा सकता है. इस डर से शुक्रवार को कई अन्य बैंकिंग शेयरों में भी भारी गिरावट देखी गई. वेस्टर्न अलायंस (Western Allaince) के शेयरों में 23 फीसदी की गिरावट देखी गई. इसी तरह जियॉन बैंकॉर्प (Zion Bancorp), कॉमेरिका (Comerica) और फर्स्ट होराइजन (First Horizon) जैसे क्षेत्रीय अमेरिकी बैंकों के शेयरों में 7-7 फीसदी की गिरावट आई.
इस खबर से डरे इन्वेस्टर्स
रॉयटर्स की एक खबर में बताया गया है कि लॉस एंजिलिस स्थित पैकवेस्ट बैंकॉर्प पूंजी जुटाने या हिस्सेदारी की बिक्री करने जैसे रणनीतिक विकल्पों की तलाश कर रही है. जैसे ही बाजार को इस बात की भनक लगी, भारी बिकवाली शुरू हो गई. इन्वेस्टर्स धड़ाधड़ बैंक के शेयरों को बेचने लग गए और जिससे भाव में भारी गिरावट आई. इसके चलते बाजार में ऐसा पैनिक पसरा कि कई अन्य बैंक भी इसकी चपेट में आ गए.
पिछली तिमाही में फंसा ये बैंक
इससे पहले फर्स्ट रिपब्लिक बैंक (First Republic Bank) भी हाल ही में संकट की चपेट में आया है. मार्च तिमाही के दौरान बैंक के डिपॉजिट में 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा की गिरावट आई है. संकट को टालने के लिए यह बैंक बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी करने वाला है.
अब तक डूब चुके हैं ये बैंक
मौजूदा बैंकिंग संकट बाजार को साल 2008 के बैंकिंग संकट की याद दिला रहा है. 2008 में आए बैंकिंग संकट के बाद बैंकिंग की दुनिया ने अब जाकर इस कदर भयावह संकट का सामना किया है, जिसका फिलहाल अंतिम छोर दिखाई नहीं दे रहा है. मौजूदा बैंकिंग संकट की शुरुआत सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के डूबने से हुई थी. उसके बाद कई अमेरिकी बैंक इसकी चपेट में आए. संकट का दायरा अमेरिका से बाहर भी पसर चुका है. यूरोप के सबसे पुराने बैंकों में से एक क्रेडिट सुईस भी इस बैंकिंग संकट की भेंट चढ़ चुका है, जिसे स्विट्जरलैंड का ही एक अन्य बैंक डीबीएस (DBS) खरीदने के लिए तैयार हुआ है.
ये भी पढ़ें: आत्मनिर्भर हो रहा शेयर बाजार? अब देसी निवेशकों के पास है इतना बड़ा हिस्सा