Penny Stock: 1 शेयर के बदले 4 बोनस शेयर दे रही हैं ये कंपनी, देखें क्या है मुनाफा
Penny Stock Share के शेयरधारकों को 4 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश के संबंध में है. एक मौजूदा इक्विटी शेयरों पर 4 बोनस इक्विटी शेयर अप्रूवल किए हैं.
Penny Stock Share Price: स्मॉल-कैप कंपनी अंशुनी कमर्शियल्स (Anshuni Commercials) ने अपने निवेशकों को मुनाफा देने की तैयारी में है. अंशुनी कमर्शियल्स जल्द ही बोनस शेयर बांटने जा रही है. कंपनी के निदेशक मंडल ने 4:1 के रेशियो में बोनस शेयरों (Bonus Share) की घोषणा की है. इसका मतलब है कि शेयर होल्डर्स को रिकॉर्ड डेट पर 1 इक्विटी शेयर के मुकाबले 4 बोनस शेयर मिलेंगे.
कंपनी ने क्या कहा
कंपनी ने अपने नियामक फाइलिंग का कहना हैं कि यह हमारे कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा शेयरधारकों को 4 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश के संबंध में है. एक मौजूदा इक्विटी शेयरों पर 4 बोनस इक्विटी शेयर अप्रूवल किए हैं. कंपनी के शेयरधारकों ने 23 सितंबर, 2022 को आयोजित सालाना आम बैठक में इसकी मंजूरी दे दी है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 7 अक्टूबर, 2022 को तय किया हैं.
देखें शेयरों का हाल
इसका बाजार मूल्य 0.10 करोड़ रुपए है. वर्ष 1984 में अपनी स्थापना के बाद से, अंशुनी कमर्शियल्स लिमिटेड ने रत्न और आभूषण उद्योग में 30 से अधिक सालों से एक्टिव है. यह लाइट पॉलिश किए हुए हीरों के साथ सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता बाजारों में कार्य करता है. फर्म ज्यादातर डी से के रंग के गोल हीरे और वीवीएस से आई 2 तक की शुद्धता रेटिंग में 0.02 सेंट से लेकर 3.99 कैरेट के आकार के साथ सौदा करती है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें-
OPD Cover Ensures : स्वास्थ्य बीमा में OPD कवर जरूर लें, ऐसे समझें क्यों पड़ती है इसकी जरूरत