सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी एंटनी वेस्ट हैंडलिंग का आईपीओ सोमवार को आ रहा है. कंपनी दूसरी बार आईपीओ बाजार में उतरी है. पहली बार इस साल मार्च में कंपनी ने अपना आईपीओ उतारा था लेकिन निवेशकों के कमजोर रेस्पॉन्स की वजह से इसे वापस ले लिया था. कंपनी इस बार आईपीओ के जरिये 300 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंक 313-315 रुपये है.


क्या मिलेगा रिटेल निवेशकों का समर्थन


कंपनी के आईपीओ का 50 फीसदी क्वालिफायड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी क्यूआईबी के लिए आरक्षित है. इसमें से 60 फीसदी हिस्सा एंकर निवेशकों को जारी किया जा सकता है. एचएनआई यानी हाई इंडिविजुअल नेटवर्थ यानी अमीर निवेशकों के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. देखना है इसे रिटेल निवेशकों का कितना समर्थन मिलता है?


पिछले साल कंपनी ने कमाया था खासा मुनाफा


वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का मुनाफा 78.99 फीसदी बढ़कर 62.07 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी ने 43.68 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया था. पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कुल रेवेन्यू 55.64 फीसदी बढ़कर 464.61 करोड़ रुपये रहा. एंटनी वेस्ट देश में म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट इंडस्ट्री की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. यह लैंडफिल कंस्ट्रक्शन एंड मैनेजमेंट सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में शामिल है. कंपनी एशिया में सबसे बड़े सिंगल लोकेशन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट्स में से एक का संचालन करती है. कंपनी के पास 25 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स हैं. इनमें से 18 प्रोजेक्ट्स पर इस साल नवंबर में काम चल रहा था.


पेंशनभोगियों को मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत, अब 28 फरवरी तक जमा करा सकेंगे जीवन प्रमाणपत्र


अपने शहर में चल रहे पेट्रोल और डीजल के रेट का घर बैठे लगाएं पता, फॉलो करें ये स्टेप्स