Anya Polytech IPO: अन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर के आईपीओ की 26 दिसंबर को बोली लगनी शुरू हुई जो 30 दिसंबर तक बोली लगेगी. इस बीच इसके शेयर 23.74 गुना सब्सक्राइब्ड हो चुके हैं. जबकी इसकी बोली की प्रक्रिया अभी 30 दिसंबर तक और चलनी है. साफ है कि इस कंपनी का आईपीओ निवेशकों को मालामाल करने वाला है. इस कंपनी का आईपीओ 13-14 रुपये के प्राइस बैंड के साथ तीन करोड़ 20 लाख शेयरों के ईश्यू साइज के साथ जारी किया गया है. हर शेयर की फेस वैल्यू दो रुपये की दर से है.
प्लांट और मशीनरी खरीदनें में कंपनी करेगी निवेश
अन्या पॉलीटेक ने घोषित किया है कि वह आईपीओ के जरिये जुटाई गई रकम प्लांट और मशीनरी खरीदने में निवेश करेगी. वर्किंग कैपिटल की जरूरतें भी इसके जरिये पूरी होंगी. यारा ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड नामक अपनी सब्सिडियरी के जरिये कंपनी कुछ नई परियोजनाओं की तैयारी में भी है. इसके अलावा अरावली फॉस्फेट लिमिटेड के लिए भी कंपनी को कुछ वर्किंग कैपिटल चाहिए. बीलाइन कैपिटल एडवाइजर इस कंपनी के आईपीओ की रनिंग लीज मैनेजर है. स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ ईश्यू की रजिस्ट्रार है.
फर्टिलाइजर प्रॉडक्शन में है कंपनी का बड़ा नाम
आईपीओ लाने वाली कंपनी अन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर का खाद उत्पादन के क्षेत्र में बड़ा नाम है. यह पीपी बैग, जिंक सल्फेट फर्टिलाइजर और कृषि की जरूरतों के लिए माइक्रो न्यूट्रियंट मिक्सचर आदि भी तैयार करती है. खेती की जरूरतों के लिए उत्पादों के बड़े रेंज तैयार करने के कारण कंपनी में मांग हमेशा बनी रहती है. इस कारण निवेशकों को भी इस कंपनी के आईपीओ से काफी उम्मीदें हैं. एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग के साथ ही कंपनी ने 44.80 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद लगा रखी थी. परंतु आईपीओ से पहले ही कंपनी ने एंकर निवेशकों के माध्यम से उम्मीद की राशि की एक चौथाई से अधिक यानी 12 करोड़ 74 लाख रुपये जुटा लिए हैं.
ये भी पढ़ें: