Tyre Stocks Update: ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर (Prabhudas Lilladher) ने टायर्स स्टॉक्स पर अपना लेटेस्ट थीमैटिक टेक्निकल रिपोर्ट (Thematic Report on Tyres) जारी किया है जिसमें कहा गया है कि टायर स्टॉक्स में शानदार तेजी देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि अपोलो टायर्स ( Apollo Tyres), सीएट लिमिटेड ( CEAT Ltd) और जेके टायर्स आने वाले दिनों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकते हैं. इसी को देखते हुए निवेशकों को इन तीनों टायर्स स्टॉक को खरीदने की सलाह दी गई है.


प्रभुदाल लीलाधर टायर स्टॉक्स पर बुलिश! 


प्रभुदास लीलाधर के टेक्निकल रिसर्च डेस्क ने थीमैटिक टेक्निकल कॉल के तहत निवेशकों को 548 रुपये के मौजूदा प्राइस पर अपोलो टायर्स के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने 25.90 फीसदी के उछाल के साथ 686 रुपये स्टॉक का टारगेट प्राइस दिया है. 500 रुपये का स्टॉपलॉस (StopLoss) दिया गया है.  रिपोर्ट के मुताबिक 560 रुपये के प्राइस पर स्टॉक के आने पर ब्रेकआउट ट्रिगर होगा जिसके बाद स्टॉक में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी.  


प्रभुदास लीलाधर ने एक और टायर कंपनी सीएट लिमिटेड (Ceat Limited) के शेयर खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस के टेक्निकल रिसर्च डेस्क के मुताबिक 2710 रुपये के मौजूदा प्राइस लेवल से स्टॉक 23.65 फीसदी के उछाल के साथ 3350 रुपये तक जा सकता है. 2520 रुपये का स्टॉपलॉस दिया गया है जो मौजूदा प्राइस लेवल से 7.50 फीसदी कम है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबित 2940 रुपये के शेयर के ऊपर जाने पर ब्रेकआउट ट्रिगर होगा जिसके बाद स्टॉक में और भी तेजी आएगी.  


ब्रोकरेज हाउस ने जेके टायर्स (JK Tyres) के शेयर को भी निवेशकों को खरीदने की सलाह दी है. रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा प्राइस लेवल 477 रुपये से स्टॉक 25.80 फीसदी के उछाल के साथ 600 रुपये तक जा सकता है और 435 रुपये का निवेशकों को स्टॉपलॉस रखना होगा.   


ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार से बढ़ेगी डिमांड


देश में पैसेंजर हो या कमर्शियल व्हीकल्स या टूव्हीलर, इनकी डिमांड में शानदार तेजी देखी जा रही है. इस मानसून सीजन में अच्छी बारिश भी हो रही है जो खरीफ फसलों के लिए मददगार साबित होने वाला है. इसका सीधा फायदा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को होगा जिससे ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए डिमांड बढ़ाने में मदद मिलेगी. आईएमएफ ने भी ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत के जीडीपी अनुमान को 6.8 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी ये कहते हुए किया है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत के चलते निजी खपत बढ़ सकती है जिसका सीधा फायदा भारतीय अर्थव्यवस्था को होगा.       


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें


आईएमएफ ने बढ़ाया भारत की जीडीपी का अनुमान, 2024-25 में 7 फीसदी रहेगी आर्थिक विकास दर