Ola Uber Hikes Prices: खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों से साफ हो गया है कि खाने पीने की चीजों की कीमतें आसमान छू रही है. लेकिन अब दफ्तर आने जाने से लेकर ट्रैवल करना भी भी महंगा हो गया है. पेट्रोल डीजल और सीएनजी के दामों में बेहताशा बढ़ोतरी के चलते ऐप बेस्ड कैब एग्रीगेटर कंपनियों ने किराये में बढ़ोतरी कर दी है. जिसके चलते आम लोगों बजट बिगड़ने वाला है. Ola और Uber ने किराये बढ़ा दिए हैं. दोनों ही कंपनियों ने कैप किराये में 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है.
कैब की सवारी हुई महंगी
उबर ने एक बयान कर कहा था कि, ईंधन तेल की बढ़ती कीमतें 'चिंता पैदा कर रही हैं' और कंपनी 'इसे देखते हुए आगे और जरूरी कदम उठाएगी.' उबर इंडिया एंड साउथ एशिया के सेंट्रल ऑपरेशंस प्रमुख नीतीश भूषण ने कहा कि 'ड्राइवरों से फीडबैक लिया गया है और हमारा मानना है कि तेल की बढ़ती कीमतें चिंता पैदा कर रही हैं. ड्राइवरों को ऐसे वक्त में राहत पहुंचाने के लिए, उबर ने दिल्ली-एनसीआर में 12 फीसदी तक किराया बढ़ाने का फैसला किया है. उबर ने ये भी साफ किया है कि तेल की कीमतों पर उसकी नजर बनी रहेगी और हालात को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा.
पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों का असर
आपको बता दें 22 मार्च से सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाने शुरू किए और 14 दिनों में 10 रुपये प्रति लीटर तक दोनों ही ईंधन के दाम बढ़ा दिए गए. दिल्ली में पेट्रोल अभी 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कई शहरों में तो पेट्रोल डीजल इससे भी ज्यादा कीमतों में मिल रहा है.
छह महीने में सीएनजी 50 फीसदी महंगा
पेट्रोल डीजल ही नहीं बल्कि सीएनजी की कीमतों में भी जबरदस्त बढ़ोतरी की गई है. केंद्र सरकार द्वारा घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमतें दोगूने बढ़ाये जाने के बाद गैस कंपनियों ने सीएनजी के दामों में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी की है. अप्रैल महीने में सीएनजी के दामों में चार बार बढ़ाये गए हैं. जबकि एक महीने में 10 बार दामों में बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में सीएनजी अभी 69.11 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है. जबकि ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 71.67 रुपये और गुरुग्राम में 77.44 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है. अगर पिछले छह महीनों में सीएनजी के दामों में की गई बढ़ोतरी पर गौर करें सीएनजी करीब 50 फीसदी महंगा हो गया है.
और किराया बढ़ाने की मांग
बहरहाल उबर ओला ने अपने कैब में राइडिंग महंगी कर दी है. लेकिन इन कैब के ड्राइवर इससे संतुष्ट नहीं है. वे और कीमतें बढ़ाये जाने के लिए दवाब बना रहे हैं. और हड़ताल में जाने की धमकी दे रहे हैं ऐसे में आम लोगों की मुश्किलें और बढ़ने वाली है.
ये भी पढ़ें
इस राज्य में महंगाई का डबल अटैक, CNG के दाम पांच रुपये बढ़े, PNG भी 4.50 रुपये महंगी
Petrol Diesel Rate: पड़ी महंगाई की मार या आज मिली राहत, जानें पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट्स