Apple Update: एप्पल (Apple) माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) को पीछे छोड़ एक बार दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी होने का तमगा हासिल कर लिया है. बुधवार के कारोबारी सत्र में एप्पल का स्टॉक 2 फीसदी के उछाल के साथ 211.75 डॉलर पर जा पहुंचा है जिसके बाद एप्पल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3.25 ट्रिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है. माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 3.24 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया है. पिछले पांच महीनों में ये पहला मौका है जब एप्पल ने माइक्कोसॉफ्ट को पीछे छोड़ दिया है. 


एप्पल के स्टॉक में तेजी के कारणों पर नजर डालें तो अपने डिवाइसेज में एआई-इनेबल्ड फीचर्स को बढ़ाने के साथ सॉफ्टवेयर के अपग्रेडेशन के चलते जानकारों का कहना है कि एप्पल के आईफोन (Apple iPhone) के सेल्स में जोरदार उछाल देखने को मिल सकता है. सोमवार 10 जून को एप्पल के सीईओ टीम कुक ने एप्पल के एनुअल डेवलपर कॉंफ्रेंस में ये बातें कही है.  


आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट और अल्फाबेट जैसे प्रतिद्वंदी से पीछे रहने के बावजूद हाल के दिनों में एप्पल के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है. 2024 में एप्पल के स्टॉक में 10 फीसदी का उछाल देखने को मिला है जबकि माइक्रोसॉफ्ट का स्टॉक 16 फीसदी और अल्फाबेट के शेयर में 28 फीसदी का उछाल आ चुका है. 


एप्पल के 110 बिलियन डॉलर के बायबैक प्लान के साथ मई में तिमाही नतीजों में कंपनी के बेहतर प्रदर्शन के अनुमान के चलते ये सुधार देखने को मिला है. पिछले दिनों आर्टिफिशियल चीप मेकर एनवीडिया (Nvidia) ने इस साल अपने स्टॉक में 144 फीसदी के उछाल के बाद मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में एप्पल को पीछे छोड़ दिया था.  


वहीं अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार के सत्र में तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. डाओ जोंस 92 अंकों की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है जबकि नैसडैक में शानदार उछाल है और इंडेक्स 1.85 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. एसएंडपी 500 भी तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.  


ये भी पढ़ें 


निवेशकों के पास 15 डिफेंस स्टॉक्स में निवेश का मौका, मोतीलाल ओसवाल ने लॉन्च किया पहला निफ्टी डिफेंस इंडेक्स फंड