Apple CEO Salary: एप्पल के CEO की सैलरी में बड़ी कटौती, 40 फीसदी से ज्यादा कम हो गया वेतन
Apple CEO Tim Cook: iPhone बनाने वाली कंपनी Apple ने अपने सीईओ की सैलरी में कमी कटौती कर दी है. आइए जानते हैं अब इन्हें कितना वेतन मिलेगा.
![Apple CEO Salary: एप्पल के CEO की सैलरी में बड़ी कटौती, 40 फीसदी से ज्यादा कम हो गया वेतन Apple CEO Salary Tim Cook salary Cut over 40 percent know about his package Apple CEO Salary: एप्पल के CEO की सैलरी में बड़ी कटौती, 40 फीसदी से ज्यादा कम हो गया वेतन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/13/29074afeb669e85ca84eadd3823ce8dc1673590935976330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Apple CEO Tim Cook Salary Cut: iPhone बनाने वाली कंपनी Apple ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) की सैलरी में बड़ी कटौती की है. ब्लूमवर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple के सीईओ टिम कुक (Apple's CEO Tim Cook) ने खुद ही कंपनी से उनकी पेड को एडजस्ट करने का अनुरोध किया था. इसके बाद इनकी सैलरी में 40 फीसदी से ज्यादा की कमी की गई है.
कमी के बाद कितनी मिलेगी सैलरी
Apple के सीईओ के वेतन में बड़ी कटौती के बाद टिम कुक की सैलरी 49 मिलियन डॉलर यानी 4 अरब रुपये होगी. साल 2022 के दौरान कुक को 99.4 मिलियन डॉलर की रकम मिली थी. इसमें 30 लाख डॉलर बेसिक सैलरी, 83 मिलियन डॉलर स्टॉक अवॉर्ड और बोनस शामिल था. इससे पहले 2021 के दौरान टिम कुक को कुल 9.87 करोड़ डॉलर का भुगतान किया गया था.
टिम कुक के स्टॉक का पर्सेंटेज बढ़ा
कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी कि कुक को दिए गए नए पैकेज के तहत स्टॉक के पर्सेंटेज यूनिट्स को 50 फीसदी से बढ़ाकर 75 फीसदी कर दिया गया है, जो कंपनी के स्टॉक Apple के परफार्मेंस पर बेस्ड होंगे. कंपनी ने फाइलिंग में जानकारी दी कि जो कुक को पैकेज पेश किया गया है, वो शेयरहोल्डर फीडबैक, कंपनी के परफॉरमेंस और कुक के अनुरोध पर फैसला लिया गया है.
पिछले साल के पैकेज की आलोचना
टिम कुक के पिछले साल के पैकेज की आलोचना की गई थी. कई शेयरहोल्डरों ने सीईओ को दिए गए पिछले साल के पैकेज का विरोध किया था, लेकिन ज्यादातर शेयर होल्डरों ने इस पैकेज का समर्थन में वोट किया था. बता दें कि टिम कुक का पिछले साल इक्विटी अवार्ड की वैल्यू 75 मिलियन डॉलर थी.
संपत्ति करेंगे दान
एप्पल के सीईओ ने अपनी संपत्ति को धर्मार्थ कार्य के लिए संपत्ति को दान करने का फैसला किया है. पिछले साल कंपनी के शेयरों में गिरावट की बात करें तो यह 27 फीसदी गिरा है. हालांकि इस साल अभी तक कंपनी के शेयरों में अब तक 2.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी का मार्केट कैप 2.122 ट्रिलियन डॉलर है.
यह भी पढ़ें
Union Budget 2023: सीनियर सिटीजन को बजट से बड़ी उम्मीद! रेल किराए पर छूट को लेकर हो सकता है ऐलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)